Haryana: हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें टाइम टेबल और किराया

Haryana: हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें टाइम टेबल और किराया

Haryana News: हरियाणा सरकार में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए पलवल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक विशेष बस सेवा की शुरुआत की है। मंगलवार को पलवल बस स्टैंड से नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर इस बस को रवाना किया गया। यह बस 15 फरवरी को महाशिवरात्रि तक प्रयागराज में आयोजित माघ मेले के दौरान प्रतिदिन संचालित की जाएगी।

टाइम टेबल और किराया

यह विशेष बस पलवल बस स्टैंड से रोजाना सुबह 8 बजे रवाना होगी और मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर व फतेहपुर होते हुए करीब 645 किलोमीटर का सफर तय कर रात लगभग 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। बस का किराया 900 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। वहीं प्रयागराज से वापसी का समय शाम 5 बजे रहेगा और बस अगली सुबह करीब 5 बजे पलवल पहुंचेगी।

श्रद्धालुओं को होगी बड़ी राहत

इस मौके पर खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल से प्रयागराज तक सीधी बस सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे वे बिना किसी परेशानी के माघ मेला दर्शन और संगम स्नान का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल सनातन संस्कृति, आस्था और धार्मिक परंपराओं को मजबूत करने में भी सहायक साबित होगी।

मंत्री ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि माघ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से अपने परिवार के साथ प्रयागराज जाकर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान करने का आह्वान किया।

Haryana: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो अपराधी गोली लगने से घायल, चार गिरफ्तार Read More Haryana: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो अपराधी गोली लगने से घायल, चार गिरफ्तार

गौरव गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं और आवास की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने युवाओं से भी माघ मेला की परंपरा को समझने और उससे जुड़ने का आग्रह किया।

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

इस अवसर पर हरियाणा राज्य परिवहन पलवल के महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह यादव, लेखाकार राजकुमार, प्रधान विरेंद्र कुमार गौतम, यार्ड मास्टर कुलबीर देशवाल, ऑडिटर बीरसिंह देशवाल, कैशियर नरेंद्र कुमार, ट्रैफिक मैनेजर सतेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel