कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार,जिला अस्पताल रेफर

कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद, अन्य अभियुक्त की तलाश जारी

कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार,जिला अस्पताल रेफर

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोन पुलिस द्वारा दिनांक 14.01.2026 को रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर एक बड़ी आपराधिक घटना को विफल किया गया। सूचना प्राप्त हुई थी कि कनहर नदी पुल के पास कोन–तिलगुडवा मुख्य मार्ग पर कुछ इनामी/शातिर बदमाश महिला का भेष धारण कर रात्रि में आने-जाने वाले वाहनों को रोककर लूट की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं।

IMG_20260114_165957

सल्टौआ के पचानू समिति में भ्रष्टाचार चरम पर, किसान परेशान सचिव मालामाल  Read More सल्टौआ के पचानू समिति में भ्रष्टाचार चरम पर, किसान परेशान सचिव मालामाल 

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना कोन पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर समय लगभग 05.10 बजे मौके पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को देखकर बदमाश जंगल की ओर भागने लगे तथा स्वयं को घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई संतुलित जवाबी फायरिंग में एक बदमाश *कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह पुत्र लोहा सिंह निवासी नौडिहा थाना कोन जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 23 वर्ष* के बाएँ पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

बिधनू में ट्रैक्टर ट्राली नहर में गिरी,चालक लापता, गोताखोर तलाश में जुटे Read More बिधनू में ट्रैक्टर ट्राली नहर में गिरी,चालक लापता, गोताखोर तलाश में जुटे

Polish_20260114_145420589

Kal Ka Rashifal: कल इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आपका कैसा रहेगा दिन  Read More Kal Ka Rashifal: कल इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आपका कैसा रहेगा दिन

जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, ₹450 नगद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में *थाना कोन पर मु0अ0सं0- 09/2026 धारा 109(1) बीएनएस एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर महिला का भेष धारण कर वाहनों को रुकवाता था। तत्पश्चात वाहन चालकों को प्रलोभन देकर जंगल अथवा सुनसान स्थानों की ओर ले जाकर असलहे के बल पर उनसे नकदी एवं अन्य कीमती सामान लूट लिया जाता था। अभियुक्त ने यह भी बताया कि लोक-लाज एवं बदनामी के भय से कई पीड़ित पुलिस से शिकायत नहीं करते थे, जिसका लाभ उठाकर उनका गिरोह लगातार घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्त ने बताया कि गिरोह के सदस्य बारी-बारी से महिला का भेष धारण करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त ने यह भी बताया कि घटना के दौरान जंगल की ओर फरार हुआ अभियुक्त सोनू पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र उसका सगा मौसा है, जो रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र का निवासी है।

जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार  ने  बताया कि अभियुक्त महिलाओं का भेष बनाकर ट्रक चालकों से लूट व छिनैती जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुँची थी कि बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसे पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में किये गये फायरिंग से अभियुक्त कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह पुत्र लोहा सिंह निवासी नौडिहा थाना कोन जनपद के पैर में गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है और दूसरे अभियुक्त की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है और कार्रवाई प्रचलित है।

बरामदगी का विवरण- एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, . ₹450 नगद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0- 299/2021 धारा 307, 399, 402, भा0द0वि0 थाना चोपन जनपद सोनभद्र।

2. मु0अ0सं0- 304/2021 धारा 25/4 आयुध अधिनियम थाना चोपन जनपद सोनभद्र। 

3. मु0अ0सं0- 05/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।

4. मु0अ0सं0- 245/2024 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट थाना चोपन जनपद सोनभद्र।   

5. मु0अ0सं0- 463/2025 धारा 304(2), 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएसएस थाना चोपन जनपद सोनभद्र। 

6. मु0अ0सं0- 467/2025 धारा 310(4) बीएनएस थाना चोपन जनपद सोनभद्र।  

7. मु0अ0सं0- 09/2026 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोन जनपद सोनभद्र।

वांछित अभियुक्त का विवरण क्रमश:सोनू पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र निवासी भिलाई बंधा घसिया बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्र0नि0 संजीव कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसमय शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel