Haryana: हरियाणा में हिस्ट्रीशीटर की गोली लगने से संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

Haryana: हरियाणा में हिस्ट्रीशीटर की गोली लगने से संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एनएच-48 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शाम करीब साढ़े पांच बजे बोलेरो कार में सवार एक व्यक्ति टोल प्लाजा पर पहुंचा और टोल स्टाफ से मदद मांगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति ने टोल पर मौजूद एंबुलेंस के पास जाकर कहा, “मुझे गोली मारी गई है, मुझे अस्पताल ले चलो।” इसके बाद टोल प्लाजा की एंबुलेंस उसे तुरंत मेदांता अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शरीर पर मिले गोली के निशान

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि गोलीबारी की घटना कहीं और हुई हो सकती है और घायल अवस्था में वह टोल प्लाजा तक पहुंचा।

कार में नहीं मिला बड़ा नुकसान

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बोलेरो कार में किसी तरह की बड़ी क्षति या गोलीबारी के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। इससे यह संभावना मजबूत हो रही है कि वारदात टोल से पहले किसी अन्य स्थान पर अंजाम दी गई।

Haryana: हरियाणा में थार सवार बदमाशों ने युवकों पर की फायरिंग, इलाके में फैली दहशत Read More Haryana: हरियाणा में थार सवार बदमाशों ने युवकों पर की फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

मृतक की पहचान

मृतक का नाम मनोज ओझा बताया जा रहा है, जो दिल्ली का रहने वाला था। हालांकि, पुलिस ने अभी उसकी आधिकारिक पहचान की पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि वह एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज थे।

Sirsa: हरियाणा के सिरसा में मनरेगा में गोलमाल, 7 मरे हुए लोगों को दिखाया काम पर Read More Sirsa: हरियाणा के सिरसा में मनरेगा में गोलमाल, 7 मरे हुए लोगों को दिखाया काम पर

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel