सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन ने उठाए कदम

बलरामपुर में प्रमुख चौराहों और बाईपास मार्गों पर चौड़ीकरण का कार्य तेज

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन ने उठाए कदम

बलरामपुर- बलरामपुर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिले के प्रमुख चौराहों और बाईपास मार्गों पर चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम लगातार सर्वेक्षण और निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जल्द ही तीन प्रमुख स्थानों पर बड़े पैमाने पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा। वर्तमान में फुलवरिया बाईपास चौराहा, सुखिया चौराहा और नहरबालागंज–जोकहिया बाईपास रोड पर कार्य प्रगति पर है। शेष बचे स्थानों पर भी जांच पूरी होने के बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। यह पहल तीन महीने पहले फुलवरिया बाईपास पर हुए एक सड़क हादसे के बाद की गई है। उस घटना के बाद से ही प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

इस अभियान में यातायात प्रभारी उमेश सिंह और आरटीओ अरविंद कुमार यादव सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। दोनों अधिकारी लगातार मौके पर निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था में सुधार लाने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिला प्रशासन का मानना है कि इन सुधार कार्यों के पूरा होने के बाद बलरामपुर में सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel