पड़रछ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को किया गया प्रेरित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं के सपनों और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव का आयोजन

पड़रछ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर  विविध कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को किया गया प्रेरित

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

चोपन/ सोनभद्र -

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2026 को विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत पड़रछ स्थित भालुकूदर टोले में उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के दूरस्थ क्षेत्र में पहली बार इस स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, बच्चे और समुदाय के लोग शामिल हुए।

IMG-20260112-WA0049

शिक्षक संगठन ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं Read More शिक्षक संगठन ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

डाला स्थित उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा तरुण्य युवा कार्यक्रम के तहत पड़रछ ग्राम सभा में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के विचारों, मूल्यों और युवाओं के प्रति उनके दृष्टिकोण पर संवाद से हुई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश चंद्र यादव, संस्था के सह संस्थापक निखिल शेट्टी, बी०डी०सी० प्रतिनिधि जागेश्वर प्रसाद यादव, निजी विद्यालय के प्रबधक सिकंदर भारती, वार्ड सदस्य दल्लू गोंड़ आदि वक्ताओं ने युवाओं को आत्मविश्वास, सेवा भाव, राष्ट्रनिर्माण और चरित्र निर्माण के संदेशों से प्रेरित किया तथा उनके विचारों को आज के सामाजिक संदर्भ से जोड़ते हुए युवाओं से अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।

नहर की सफाई के विवाद में सरयू नहर खंड के एसडीओ ने तथ्यों सहित आरोपों को बताया भ्रामक Read More नहर की सफाई के विवाद में सरयू नहर खंड के एसडीओ ने तथ्यों सहित आरोपों को बताया भ्रामक

IMG-20260112-WA0049इसके पश्चात सोनभद्र की जनजातीय संस्कृति को दर्शाता हुआ पारंपरिक कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत इस नृत्य ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को मंच दिया, बल्कि युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया।

भावना संस्था द्वारा कम्बल वितरण आयोजन संपन्न Read More भावना संस्था द्वारा कम्बल वितरण आयोजन संपन्न

IMG-20260112-WA0047

कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक अंकित मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पहली बार आयोजित भाषण एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह रहा। मेरे सपनों का गाँव कैसा हो विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 7 से 12 तक के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने सपनों के गाँव की कल्पना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली और बेहतर भविष्य की आकांक्षाएं व्यक्त की गईं।

पत्र लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 8 की दुर्गा कुमारी को प्रथम, कक्षा 9 के आकाश कुमार भारती को द्वितीय व कक्षा 12 की प्रियंका कुमारी को तृतीय पुरुस्कार तथा भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 की प्रतिमा कुमारी को प्रथम, कक्षा 11 की सुनैना को द्वितीय व कक्षा 7 की राधिका कुमारी को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण- पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।

इसी क्रम में कर्मा नृत्य कलाकारों तथा कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली तरुण्य युवा कार्यक्रम की टीम को उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन के सह-संस्थापक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समुदाय के वरिष्ठजन, अभिभावक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने युवाओं की इस पहल की सराहना की।

प्रबंधक अंकित मौर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया कि यदि युवाओं को मंच, मार्गदर्शन और विश्वास मिले, तो वे अपने विचारों के माध्यम से न केवल अपने सपनों को अभिव्यक्त कर सकते हैं, बल्कि अपने गाँव और समाज के भविष्य को भी दिशा दे सकते हैं। दूरस्थ क्षेत्र भालुकूदर में आयोजित यह आयोजन युवाओं की भागीदारी और सांस्कृतिक चेतना का एक प्रेरक उदाहरण बनकर उभरा। तरुण्य युवा टीम में मुख्य रूप से अवधेश, दिनेश, साजिद, रीता, पुनम, रूबी, रूमा, अनीता, चंदन, हरिओम, सूरज व नीरज उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel