जुगैल के बेलगढ़ी टोला में सीसी रोड निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर
कार्यदायी संस्था द्वारा सरकारी धन की लूट, लोगों ने किया संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जुगैल जनपद के आदिवासी बाहुल्य दुर्गम जंगल पहाड़ से आच्छादित है।रेणुकापार का जुगैल क्षेत्र जनपद का कालापानी कहा जाता है।योगी जी की संवेदनशील सरकार जनजाति आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर विकास की विभिन्न योजनाएं चला रही है।उसी क्रम में करोड़ों की योजनान्तर्गत जनजातीय विकास मंत्रालय द्वारा रोड ,सम्पर्क मार्ग, सीसी रोड,पुलिया, सुरक्षा दीवार समाज कल्याण विभाग की देखरेख में कार्यदायी संस्था सीडीको द्वारा बनवाया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है ,कि उचित देखरेख के अभाव तथा विभाग की मिलीभगत से सरकारी धन का बड़े पैमाने पर लूट की जा रही है।जंगल के संसाधनों से ही सारा विकास का कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा है।जो जांच पड़ताल का विषय है।ताजा मामला जुगैल ग्राम पंचायत में बेलगढ़ी टोला में सीसी रोड का घटिया तरीके से निर्माण किया जा रहा है।रोड में जंगल के पत्थर बोल्डर गिट्टी डाला जा रहा,भस्सी से पूरा निर्माण की लीपापोती की जा रही है।
Read More प्रदेश में एसआईआर के नाम पर लगभग तीन करोड़ मतदाताओं का नाम हटना लोकतंत्र के लिए घातक- प्रमोद तिवारीग्रामीण अशोक कुमार सहित अन्य लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर कार्यदाई संस्था सीडीको की मनमानी लूट तथा घटिया विकास की जानकारी दी है।जनता-जनार्दन ने आदिवासी विकास के नाम पर जुगैल क्षेत्र में भयंकर भ्रष्टाचार और लूट की जांच संवेदनशील जिलाधिकारी महोदय से मांग की है,जिससे महोदय की इच्छानुरूप जुगैल ग्राम पंचायत का विकास हो सके,तथा भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।


Comment List