Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक
Gold Silver Price: बीते सप्ताह सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां चांदी ने कुछ दिन तेज़ी दिखाई और फिर गिरावट के साथ सप्ताह खत्म किया, वहीं सोना भी इसी रफ्तार से आगे बढ़ता और गिरता रहा। निवेशक और ज्वेलरी खरीदार अब हफ्तेभर में इनकी कीमतों पर ध्यान दे रहे हैं।
चांदी में हफ्तेभर में 15,686 रुपये की बढ़त
हाई लेवल के मुकाबले अभी भी चांदी सस्ती है। MCX पर इसका उच्चतम स्तर 2,59,692 रुपये प्रति किलो था, और पिछले शुक्रवार को ये 2,52,002 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि हाई से चांदी 7,690 रुपये प्रति किलो सस्ती मिल रही है।
सोने का भाव भी हफ्तेभर में बढ़ा
सोने की कीमतों की बात करें तो MCX पर 5 फरवरी की एक्सपायरी वाले सोने का भाव बीते शुक्रवार को 1,38,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो कि पिछले दिन से 56 रुपये की मामूली बढ़त थी।
सप्ताह की शुरुआत में 2 जनवरी 2025 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,35,761 रुपये थी, यानी हफ्तेभर में यह 3,114 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। इसके लाइफ टाइम हाई 1,40,465 रुपये को देखते हुए सोना अभी भी 1,590 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।
घरेलू मार्केट में सोने की कीमतें (10 ग्राम)
| सोने की क्वालिटी | गोल्ड रेट (प्रति 10 ग्राम) |
|---|---|
| 24 कैरेट | 1,37,120 रुपये |
| 22 कैरेट | 1,33,830 रुपये |
| 20 कैरेट | 1,22,040 रुपये |
| 18 कैरेट | 1,11,070 रुपये |
| 14 कैरेट | 88,440 रुपये |


Comment List