डीएम की अध्यक्षता में कोतवाली देहात व नगर में थाना समाधान दिवस आयोजित

फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं, समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में कोतवाली देहात व नगर में थाना समाधान दिवस आयोजित

बलरामपुर। जनपद में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शनिवार को कोतवाली देहात एवं कोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने की। थाना समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
 
जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतें एक-एक कर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि थाना समाधान दिवस का मूल उद्देश्य आम नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाना है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
डीएम ने विशेष रूप से भूमि विवाद, आपसी विवाद और राजस्व से जुड़े मामलों में मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर समाधान कराने पर जोर दिया। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों की गहन जांच, तथ्यपरक रिपोर्ट प्रस्तुत करने और शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और न्यायसंगत समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी संबंधित अधिकारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। थाना समाधान दिवस के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel