सोनभद्र में नशीली दवाओं के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की बड़ी कार्रवाई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, दो दवाओं के नमूने सील
सोनभद्र में ड्रग विभाग का हंटर नशीली दवाओं की आशंका में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, 2 नमूने सील
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जनपद में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार और बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाओं की बिक्री को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। गुरुवार को जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि (विंध्याचल मंडल) के निर्देश पर मांगो तेन्दु स्थित ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक द्वारा औचक छापेमारी की गई। औषधि निरीक्षक के क्षेत्र में पहुंचने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से आसपास के कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों के शटर गिराकर मौके से फरार हो गए।

प्रशासन ने इन सभी दुकानदारों को चिह्नित कर कड़ी चेतावनी जारी की है कि निरीक्षण में बाधा डालना और दुकानें बंद करना संदिग्ध गतिविधियों की श्रेणी में माना जाएगा। जांच के दौरान ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर मौके पर मौजूद रहे। स्टोर की गहन तलाशी के दौरान कुछ दवाइयां ऐसी पाई गईं जिनके खरीद-बिक्री के बिल संचालक प्रस्तुत नहीं कर सका। औषधि निरीक्षक ने संदिग्ध प्रतीत हो रही दो दवाओं के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला (लैब) भेजा जा रहा है।
लैब रिपोर्ट आने के बाद औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के अंतर्गत संबंधित के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल, बिल न दिखाने पर स्टोर को नोटिस जारी किया जा रहा है। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालक को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली किसी भी दवा की बिक्री बिना डॉक्टर के वैध पर्चे (Prescription) के न की जाए। यदि भविष्य में ऐसी दवाओं की अवैध बिक्री पाई जाती है, तो लाइसेंस निरस्त करने के साथ-साथ जेल भेजने की कार्यवाही भी की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान टीम ने वहां उपस्थित लोगों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। अधिकारियों ने कहा कि नई पीढ़ी को नशे की लत से बचाना समाज और प्रशासन की साझा जिम्मेदारी है। स्थान मांगो तेन्दु, सोनभद्र। संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए, बिल न मिलने पर नोटिस जारी। कार्रवाई के डर से कई दुकानदार दुकानें छोड़कर फरार। लोगों से अपील की गई कि यदि कहीं भी नशीली दवाओं की अवैध बिक्री हो रही है तो उसकी सूचना तत्काल विभाग को दें।


Comment List