क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें दिन मैनपुरी हॉस्टल ने झांसी 85 को रनों से हराया
10 जनवरी को होगा अगला मैच,
अम्बेडकरनगर।

आज सुबह टॉस जीतकर मैनपुरी हॉस्टल के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैनपुरी हॉस्टल के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैदर ने ताबड़तोड़ अंदाज में मैदान के चारों तरफ विस्फोटक स्ट्रोक खेलते हुए अविजित 60 रन बनाये। हैदर और शिवपूजन के बीच दसवें विकेट के लिए अविजित 57 रन की साझेदारी के बदौलत मैनपुरी हॉस्टल ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर बनाया। शिवम ने 35 और आदित्य ने 20 रनों का योगदान दिया। झांसी के लिए अंश, गौतम, अनिरुद्ध ने 2-2 तथा सैफ, ओम ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी का नियमित अंतराल पर लगातार विकेट गिरता रहा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिककर बल्लेबाजी ना कर सका और पूरी टीम 15.2 ओवर में अपने सभी 10 विकेट गवाते हुए 108 रन ही बना सकी। झांसी के लिए केवल अनमोल ने 31 रनों की साहसिक पारी खेला लेकिन वह जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। मैनपुरी हॉस्टल के लिए शिवपूजन ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किया सीताराम ने 2 विकेट लिये। अब 10 जनवरी को पहला क्वार्टर फाइनल नेपाल और मैनपुरी हॉस्टल के बीच खेला जाएगा । कल टूर्नामेंट का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा।

मैच में एम्पायर की भूमिका में आनंद सिंह, संदीप वर्मा और कमेंटेटर अजय श्रीवास्तव, डॉ० सैयद मोहम्मद बाकिर अपने चिरपरिचित अंदाज में कमेन्ट्री करके दर्शकों को मैच के हर पल की जानकारी दी। स्कोरर की भूमिका में अनुराग उपाध्याय, हिमांशु सिंह रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अकबरपुर आनंद वर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोहन श्रीवास्तव, सचिव राकेश सोनकर, आचार्य शिवप्रसाद मिश्र, पी.एन. तिवारी, राजन शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, संजय वर्मा प्रत्यूष वर्मा शुभम श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।


Comment List