Haryana: हरियाणा में 200 करोड़ की लागत से बनेंगे 59 नए फायर स्टेशन, सरकार ने दी मंजूरी

Haryana: हरियाणा में 200 करोड़ की लागत से बनेंगे 59 नए फायर स्टेशन, सरकार ने दी मंजूरी

Haryana News: हरियाणा में लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाओं और हर साल फसलों को होने वाले भारी नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने फायर सेफ्टी व्यवस्था को मजबूत करने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर की गई नई मैपिंग के आधार पर प्रदेश में 59 नए फायर स्टेशन स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। इस पूरी योजना पर सरकार करीब 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

केंद्र के मानकों के अनुसार की गई नई मैपिंग

गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2006 में तय किए गए मानकों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में हर 10 वर्ग किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में हर 50 वर्ग किलोमीटर में एक फायर स्टेशन होना जरूरी है। इन्हीं मानकों को ध्यान में रखते हुए फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के महानिदेशक ने सभी उपायुक्तों और नगर निगम आयुक्तों को पत्र भेजकर नए फायर स्टेशनों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।

सरकार का मानना है कि नए फायर स्टेशन खुलने से आपात स्थितियों में रिस्पॉन्स टाइम कम होगा और जन-धन की सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सकेगा।

हरियाणा में फिलहाल सिर्फ 109 फायर स्टेशन

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हर साल फसल कटाई के मौसम में राज्य में 2,000 एकड़ से अधिक फसल आग की चपेट में आ जाती है, जिससे किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। वर्तमान में हरियाणा में केवल 109 फायर स्टेशन कार्यरत हैं, जो राज्य की बढ़ती आबादी और औद्योगिक विस्तार के लिहाज से नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए नए फायर स्टेशनों का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार ने खाते में भेजे 217 करोड़ रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार ने खाते में भेजे 217 करोड़ रुपये

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 10 फायर स्टेशन

जिलावार योजना के अनुसार गुरुग्राम में सबसे अधिक 10 नए फायर स्टेशन खोले जाएंगे। वहीं करनाल जिले में कोई नया फायर स्टेशन प्रस्तावित नहीं है, हालांकि वहां मौजूदा फायर स्टेशनों को अत्याधुनिक उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराने की योजना है। सरकार का कहना है कि फायर स्टेशनों का वितरण जोखिम, आबादी और मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर किया गया है।

68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में छवि पंत का स्वर्णिम इतिहास Read More 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में छवि पंत का स्वर्णिम इतिहास

इन जिलों में खुलेंगे नए फायर स्टेशन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel