IAS Success Story: 9 घंटे की नौकरी के बाद की UPSC तैयारी, श्वेता भारती अपनी मेहनत से बनीं IAS अफसर
IAS Success Story: दिनभर की नौकरी के बाद घर लौटने पर अक्सर लोगों में किसी दूसरी गतिविधि के लिए ऊर्जा नहीं बचती। लेकिन जो लोग अपनी किस्मत बदलने का इरादा कर लेते हैं, उनके लिए मेहनत ही सबसे बड़ा हथियार बन जाती है। यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा के लिए जहां 10 से 12 घंटे पढ़ाई को आदर्श माना जाता है, वहीं श्वेता भारती ने 9 घंटे की नौकरी के साथ तैयारी कर यह परीक्षा पास कर मिसाल कायम की।
ऑफिस के बाद पढ़ाई करना नहीं था आसान
बिहार के नालंदा से शुरू हुआ सफर
श्वेता भारती बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पटना से पूरी की और इसके बाद भागलपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आईटी कंपनी विप्रो में नौकरी शुरू की, जहां काम करते हुए उनके मन में यूपीएससी की तैयारी करने की इच्छा जागी।
जिम्मेदारियों के कारण नहीं छोड़ पाईं नौकरी
परिवार की जिम्मेदारियों के चलते श्वेता के लिए नौकरी छोड़ना संभव नहीं था। ऐसे में उन्होंने नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया। दिन में ऑफिस का काम और शाम से देर रात तक पढ़ाई—यही उनका रोज का रूटीन बन गया। ध्यान भटकने से बचने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली।
पहले BPSC, फिर UPSC में मिली सफलता
यूपीएससी से पहले श्वेता ने बीपीएससी परीक्षा भी दी, जिसमें उन्हें सफलता मिली। 65वीं बीपीएससी परीक्षा में उन्होंने 65वीं रैंक हासिल कर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर का पद प्राप्त किया। इसके बावजूद उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और आखिरकार साल 2021 में यूपीएससी परीक्षा पास कर 356वीं रैंक हासिल की।
वर्तमान में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता भारती फिलहाल बिहार के भागलपुर जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कहानी यह साबित करती है कि सही रणनीति, अनुशासन और निरंतर मेहनत से नौकरी के साथ भी यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया जा सकता है।


Comment List