सोनभद्र के अक्षय जायसवाल ने काशी में गाड़े सफलता के झंडे, 20 लाख फॉलोअर्स के साथ बने यूथ आइकन
वाराणसी के काशी इवेंट में हुए सम्मानित सोनभद्र के छोटे से गाँव से निकलकर प्रदेश में बढ़ाया मान
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
वाराणसी प्रतिभा किसी बड़े शहर की मोहताज नहीं होती, इसे सच कर दिखाया है सोनभद्र के एक छोटे से गाँव लौकवाखाड़ी (कचनरवा) के रहने वाले युवा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अक्षय जायसवाल ने नए वर्ष के शुभ अवसर पर वाराणसी के आशापुर स्थित प्रमोद गार्डन में आयोजित भव्य काशी इवेंट समारोह में अक्षय जायसवाल को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। अक्षय जायसवाल (पुत्र विश्वनाथ जायसवाल) की सफलता का ग्राफ बेहद प्रभावशाली है।

अपनी मनोरंजक और प्रेरणादायक वीडियो के दम पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है। जहाँ एक वर्ष पहले उनके 3 लाख फॉलोअर्स थे, वहीं अपनी कड़ी मेहनत और रचनात्मकता की बदौलत उन्होंने महज एक साल में 17 लाख नए फॉलोअर्स जोड़े हैं। वर्तमान में उनके फॉलोअर्स की संख्या 2 मिलियन (20 लाख) को पार कर चुकी है, जो सोनभद्र जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अक्षय की प्रतिभा केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जनवरी में लखनऊ में आयोजित प्रतिष्ठित रनवे फैशन शो में भी उन्हें बेस्ट मॉडल के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उनकी ये निरंतर सफलताएं उन्हें एक बहुमुखी कलाकार के रूप में स्थापित कर रही हैं।
वाराणसी में आयोजित इस सम्मान समारोह में चोपन की अंकिता वर्मा एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। साथ ही भोजपुरी जगत के कई उभरते कलाकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी ने अक्षय के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सोनभद्र का गौरव बताया।
अक्षय जायसवालएक नज़र में उपलब्धियां
मूल निवासी ग्राम लौकवाखाड़ी, कचनरवा (सोनभद्र) वर्तमान उपलब्धि वाराणसी में काशी इवेंट द्वारा सम्मान। सोशल मीडिया प्रभाव 20 लाख (2 Million+) से अधिक फॉलोअर्स। पूर्व सम्मान लखनऊ रनवे फैशन शो में बेस्ट मॉडल अवार्ड।सोनभद्र जैसे सुदूर अंचल से निकलकर प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाना अक्षय की जिज्ञासा को दर्शाता है। आज वह न केवल एक सफल इन्फ्लुएंसर हैं, बल्कि उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जो सीमित संसाधनों में बड़े सपने देखते हैं।


Comment List