Ticket Booking: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, टिकट बुकिंग के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
Ticket Booking: अगर आप भी ट्रेन टिकट बुक करते समय बार-बार “No Seat Available” देखकर परेशान हो जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है। भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा फायदा आम यात्रियों को मिलेगा और फर्जी एजेंटों व बॉट्स पर लगाम लगेगी। अब IRCTC अकाउंट को Aadhaar से लिंक करना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि टिकट पाने की कुंजी बन गया है।
अब तक क्या होता था?
नया नियम क्या है?
रेलवे ने साफ कर दिया है कि अब पहले असली यात्री को मौका मिलेगा। जिन यात्रियों का IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक और वेरिफाइड होगा, उन्हें टिकट बुक करने के लिए ज्यादा समय और प्राथमिकता दी जाएगी। जिनका Aadhaar लिंक नहीं होगा, वे बाद में टिकट बुक कर पाएंगे।
Aadhaar लिंक करने वालों को क्या फायदा मिलेगा?
रेलवे इस नियम को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है। पहले चरण में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सिर्फ Aadhaar-verified यूजर्स टिकट बुक कर पाएंगे।
अगले चरण में यह समय बढ़कर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हो जाएगा। अंतिम चरण में सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक, यानी करीब 16 घंटे सिर्फ Aadhaar-linked अकाउंट वालों को प्राथमिकता मिलेगी।
अगर आपका IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक है, तो आपके टिकट मिलने की संभावना कहीं ज्यादा होगी।
रेलवे ने यह कदम क्यों उठाया?
रेलवे के मुताबिक, टिकट बुकिंग में फर्जी IDs, एजेंट्स और बॉट्स की वजह से सिस्टम पर भारी दबाव पड़ता है। इससे आम यात्रियों को नुकसान होता है। Aadhaar लिंकिंग से यह सुनिश्चित होगा कि टिकट असली यात्रियों को ही मिले और सिस्टम ज्यादा पारदर्शी बने।
IRCTC अकाउंट को Aadhaar से कैसे लिंक करें?
-
IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
-
My Profile सेक्शन में जाएं।
-
अपना Aadhaar नंबर दर्ज करें।
-
OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें।


Comment List