माँ हँसवाहिनी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

माँ हँसवाहिनी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 माँ हँसवाहिनी पब्लिक स्कूल अनपरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस खेल उत्सव में विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

IMG-20251230-WA0034

बस्ती ने दूसरे दिन का मैच एक विकेट से जीता Read More बस्ती ने दूसरे दिन का मैच एक विकेट से जीता

प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद शुक्ला (वरिष्ठ समाजसेवी), शिवम मिश्रा एवं जगदीश तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज देव पाण्डेय सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता की घोषणा की गई, जिसके बाद राष्ट्रगान की धुन पर सभी प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर खेलों का श्रीगणेश किया।

उद्घाटन मैच में क्रिकेट टीम अयोध्या ने टीम कानपुर को 5 विकेट से हराया Read More उद्घाटन मैच में क्रिकेट टीम अयोध्या ने टीम कानपुर को 5 विकेट से हराया

मैदान पर उतरते ही विद्यार्थियों में एक अलग ही ऊर्जा देखने को मिली। विभिन्न खेलों में विद्यार्थियों ने न केवल अपनी शारीरिक दक्षता दिखाई, बल्कि टीम भावना और खेल कौशल का भी परिचय दिया। अपनी-अपनी हाउस टीमों को जिताने के लिए नन्हे खिलाड़ियों ने जी-जान लगा दी। प्रतियोगिता के दौरान पूरे समय अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्व० सूर्यपाल वर्मा मेमोरियल टूर्नामेंट में आजमगढ़ ने दर्ज किया जीत Read More स्व० सूर्यपाल वर्मा मेमोरियल टूर्नामेंट में आजमगढ़ ने दर्ज किया जीत

पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर नजर आया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि बच्चों में नेतृत्व और धैर्य की भावना भी विकसित करते हैं।इस पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मुकेश देव पाण्डेय ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें प्रमुख रूप से मृत्युंजय चौधरी,संगीता,अपर्णा,रेनू,ममता, कृतिका एवं अन्य स्टाफ सदस्य शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel