लापरवाही और कोहरे का कहर डाला ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराया कोयला लदा हाईवा, टला बड़ा हादसा

रात्रि में वाहन सावधानीपूर्वक चलाने व संबंधित के ऊपर सवालिया निशान

लापरवाही और कोहरे का कहर डाला ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराया कोयला लदा हाईवा, टला बड़ा हादसा

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित डाला ओवरब्रिज के पास एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा देखने को मिला। बीना से कोयला लादकर आ रहा एक हाईवा (UP64BT 3717) ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात लगभग 11:00 बजे के बाद की है। सिंगरौली क्षेत्र से कोयला लेकर आ रहा ट्रक जब डाला ओवरब्रिज पर पहुंचा, तो कोहरे और धुंध के बीच चालक ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से हाईवा सीधे भारी पत्थरों के डिवाइडर पर चढ़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पत्थर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और वाहन का टायर ब्लास्ट हो गया। दुर्घटना में चालक की तरफ का हिस्सा (कैबिन) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही भारी धुंध और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बलरामपुर में डंपर की टक्कर से युवक की मौत: अनियंत्रित वाहन दो बार टकराया, महिला समेत दो घायल  Read More बलरामपुर में डंपर की टक्कर से युवक की मौत: अनियंत्रित वाहन दो बार टकराया, महिला समेत दो घायल

प्रशासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही है कि रात के समय कोहरे में वाहन चलाने से बचें या गति अत्यंत धीमी रखें। इसके बावजूद, कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों के चालक समय बचाने के चक्कर में ओवरटेकिंग और ओवरस्पीडिंग से बाज नहीं आ रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक की पहचान अजीत यादव के रूप में हुई है। लेकिन चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कोई छोटा वाहन या बाइक बगल में होती, तो यह एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर डाला ओवरब्रिज दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।

IAS Success Story: 9 घंटे की नौकरी के बाद की UPSC तैयारी, श्वेता भारती अपनी मेहनत से बनीं IAS अफसर Read More IAS Success Story: 9 घंटे की नौकरी के बाद की UPSC तैयारी, श्वेता भारती अपनी मेहनत से बनीं IAS अफसर

रात के समय दृश्यता कम होने के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन और चालकों की मनमानी पुलिस और परिवहन विभाग के सुरक्षा दावों पर सवालिया निशान खड़ा करती है। प्रशासनिक संदेश सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। खराब मौसम और धुंध में रात का सफर जोखिम भरा है। सुरक्षित रहें और नियमों का पालन करें।

दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी Read More दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel