बलरामपुर में डंपर की टक्कर से युवक की मौत: अनियंत्रित वाहन दो बार टकराया, महिला समेत दो घायल

बलरामपुर में डंपर की टक्कर से युवक की मौत: अनियंत्रित वाहन दो बार टकराया, महिला समेत दो घायल

बलरामपुर- जनपद के विकासखंड रेहरा बाजार में आज दिनांक 7 जनवरी दिन बुधवार को दिन में 1:30 बजे मनकापुर-उतरौला मार्ग पर एक डंपर ने दो अलग-अलग स्थानों पर टक्कर मार दी। इन हादसों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो अन्य लोग घायल हो गए।
 
पहली टक्कर में बख्तरपुरवा गुमड़ी घाट निवासी रक्षाराम की जान चली गई। वह अपने मौसिया अमरनाथ (50) के साथ शादी देखने जा रहे थे और सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे। अमरनाथ को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें रेहरा सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डंपर ने दूसरी जगह एक रिक्शे को टक्कर मारी, जिसमें सवार शोभावती (35) घायल हो गईं। शोभावती कुड़ासन में दवा लेने जा रही थीं। उन्हें भी चोटें आई हैं।
 
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर और उसके चालक को दतौली घाट पर पकड़ लिया। मृतक रक्षाराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी दुर्गीया सिंह चौहान ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel