जीवन मूल्यों से जुड़े रहने की मिली सीख

- विदाई में भावुक हुए शिक्षा निकेतन के विद्यार्थी

जीवन मूल्यों से जुड़े रहने की मिली सीख

अजित सिंह के साथ कु. रीता की रिपोर्ट

ओबरा /सोनभद्र-

शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह अत्यंत भव्य, भावनात्मक और गरिमामय वातावरण में पूर्ण हुआ। विद्यालय के विशाल व सुसज्जित मंच पर आयोजित इस समारोह ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ा दिया।

IMG-20251228-WA0003

मातृत्व फाउंडेशन एवं  स्वस्तिक मोटर के सौजन्य से जरूरतमंदों के बांटे गए कंबल Read More मातृत्व फाउंडेशन एवं स्वस्तिक मोटर के सौजन्य से जरूरतमंदों के बांटे गए कंबल

समारोह में ओबरा शिक्षा समिति के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष ईश्वरी नारायण सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ओबरा शिक्षा समिति के प्रबंधक राकेश मिश्र शामिल हुए। 

नारायणी नदी भैंसहा घाट पुल को मिली वित्तीय स्वीकृति Read More नारायणी नदी भैंसहा घाट पुल को मिली वित्तीय स्वीकृति

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के सम्मुख पूजन अर्चन कर किया। कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत गीत सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को स्मरणीय बना दिया।

Kushinagar : हिरनही प्रीमियम लीग 2025-26 का समापन Read More Kushinagar : हिरनही प्रीमियम लीग 2025-26 का समापन

मुख्य अतिथि ईश्वरी नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज न केवल शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन और जीवन-मूल्यों का निर्माण भी करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बड़े लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम, ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि राकेश मिश्र ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षकों के योगदान की सराहना की।

अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर ने किया। समारोह में सी लाल, अवधेश पांडेय, श्वेता द्विवेदी, सुरेश शुक्ल, विजय दुबे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आचार्य प्रमोद चौबे, छात्रा प्रिया एवं रागिनी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक विजय भान ने आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

विदाई समारोह नए सपनों, नई दिशाओं और सफल भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ पूर्ण हुआ। कार्यक्रम में शिक्षकगण,बड़ी संख्या छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel