हम बदल देंगे तेरे नक्शे तस्वीर को, मान जाओ पाक अब न छेड़ो मेरे कश्मीर को

अनपरा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर भव्य काव्य पाठ एवं स्मृति कार्यक्रम संपन्न

हम बदल देंगे तेरे नक्शे तस्वीर को, मान जाओ पाक अब न छेड़ो मेरे कश्मीर को

अजयंत् कुमार सिंह (संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र-

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, प्रख्यात कवि और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर भाजपा अनपरा मंडल के नेतृत्व में 'स्मृति एवं काव्य पाठ' का भव्य आयोजन किया गया। ककरी परियोजना के मनोरंजन केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति की कविताओं और अटल जी के संस्मरणों से पूरा वातावरण गरिमामय हो उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह, वरिष्ठ नेता के.सी. जैन, जगदीश वैसवार, समाजसेवी आर.डी. सिंह, थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे राजनीति के साथ-साथ साहित्य के शिखर पुरुष थे। उनका नेतृत्व उनके पद से कहीं बड़ा था।

कोन , कचनरवा लैम्पस मे धान डिलीवरी न होने से किसान हलकान, किसानों ने लगाया संबंधित के ऊपर मनमानी का आरोप Read More कोन , कचनरवा लैम्पस मे धान डिलीवरी न होने से किसान हलकान, किसानों ने लगाया संबंधित के ऊपर मनमानी का आरोप

डॉ. अजय विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित काव्य गोष्ठी में आठ प्रख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवयित्री डॉ. अनुपमा गुप्ता, कवि जयनारायण, अभय मिश्रा, अजीम कानपुरी, रमेश सिंह, जितेंद्र जौहर और बरमेश्वर पाठक की जुगलबंदी ने कार्यक्रम में जान फूंक दी। अटल जी की कालजयी रचनाओं जैसे हार नहीं मानूंगा, और आओ फिर से दिया जलाएं के साथ-साथ दिल्ली-लाहौर बस यात्रा और पोखरण परीक्षण पर आधारित कविताओं का पाठ किया गया। कवियों ने कड़े स्वर में कहा— हम बदल देंगे तेरे नक्शे तस्वीर को, मान जाओ पाक अब न छेड़ो मेरे कश्मीर को।

Kushinagar : छितौनी इंटर कॉलेज खेलकूद समारोह Read More Kushinagar : छितौनी इंटर कॉलेज खेलकूद समारोह

कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ भाजपा नेता के.सी. जैन ने आयोजक मंडल अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला और उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को महापुरुषों के विचारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंडल महामंत्री अरिसूदन उर्फ प्रथम श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुभाष त्रिपाठी, शिशु मंदिर के सुरेंद्र द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, प्रभाशंकर मिश्रा, सरजू बैसवार, संजय त्रिपाठी, रामनरेश यादव, कुंदन सिंह, विकास जायसवाल, ऋतुराज मौर्य, संतोष सिंह, दिलीप गुप्ता, विवेक सिंह, राकेश बैसवार, रतन गुप्ता, सरिता विश्वकर्मा, उर्मिला देवी और वंदना त्रिपाठी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

अनपरा तापीय परियोजना नव वर्ष पर उत्पादन लक्ष्यों को साधने का संकल्प, सीजीएम ने की पैरामीटर्स बेहतर करने की अपील Read More अनपरा तापीय परियोजना नव वर्ष पर उत्पादन लक्ष्यों को साधने का संकल्प, सीजीएम ने की पैरामीटर्स बेहतर करने की अपील

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel