कोन , कचनरवा लैम्पस मे धान डिलीवरी न होने से किसान हलकान, किसानों ने लगाया संबंधित के ऊपर मनमानी का आरोप
शिकायत पर धान बेचने वाले कृषको का होगा सत्यापन- अवधेश सिंह
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एडीसीओ सदर अवधेशसिंह ने कोन विकासखंड अंतर्गत कोन लैम्पस और कचनरवा लैम्पस मे खुले धान क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया।
कचनरवा मे 4600 कुंटल खरीद पाई गयी ।केन्द्र प्रभारी कचनरवा ने बताया कि डिलीवरी न होने के कारण गोदाम मे जगह नही है।एडीसीओ ने प्रभारी को निर्देशित किया कि क्रय एजेंसी से संपर्क कर तत्काल डिलीवरी सुनिश्चित करायें।कोन लैम्पस मे 12:30 बजे तक प्रभारी आशुतोष अनुपस्थित पाए गए। उनके द्वारा मोबाइल फोन भी नही उठाया जा रहा था।आस पास के किसानो द्वारा शिकायत की गई कि प्रभारी अक्सर पलायित रहते है तथा बगैर तौल हुए आनलाईन खरीद कर ली जाती है।
एडीसीओ ने बताया कि केन्द्र पर 3500 कुंटल के लक्ष्य के सापेक्ष 6000 से अधिक खरीद की रिपोर्टिंग है तथा डिलीवरी शून्य है। उन्होने किसानो को आश्वस्त किया कि स्थानीय सभी किसानो की धान खरीद सुनिश्चित कराई जाएगी तथा पूर्व मे हुई खरीद के किसानो का सत्यापन भी कराया जाएगा।चूंकि कल हजरत अली जयंती तथा रविवार का अवकाश है अतः सोमवार से पुनः खरीद प्रारंभ होगी।
एडीसीओ ने कहा कि धान खरीद मे पारदर्शिता और नियमबद्धता सबसे जरूरी है ।नियमो से विचलन की स्थिति मे दोषी केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध सुसंगत धाराओ मे प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। किसानों का आरोप है क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा धान न खरीदकर बिचौलिए के माध्यम से खानापूर्ति किया जा रहा है। किसानों ने क्रय केंद्रों पर की गई खरीददारी की जाँच कराकर सूची सार्वजनिक करने व तत्काल खरीददारी करने की मांग किया है।


Comment List