अनपरा तापीय परियोजना नव वर्ष पर उत्पादन लक्ष्यों को साधने का संकल्प, सीजीएम ने की पैरामीटर्स बेहतर करने की अपील

संगठनों तथा परियोजना के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीजीएम और जीएम को बुके भेंटकर दिया बधाई

अनपरा तापीय परियोजना नव वर्ष पर उत्पादन लक्ष्यों को साधने का संकल्प, सीजीएम ने की पैरामीटर्स बेहतर करने की अपील

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

 01 जनवरी, 2026 नूतन वर्ष 2026 के अवसर पर अनपरा तापीय परियोजना में उत्साह और नई ऊर्जा का वातावरण देखा गया। गुरुवार को परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) इं. जे.पी. कटियार ने उच्चाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा की और सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

IMG-20260101-WA0032

छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर Read More छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर

बैठक के दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने विगत वित्तीय वर्ष (2024-25) की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से 1000 मेगावाट की ब एवं द इकाइयों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुख्य महाप्रबंधक ने निम्नलिखित प्लांट पैरामीटर्स को UPERC मानकों से बेहतर बनाए रखने पर जोर दिया। बिजली उत्पादन में होने वाली आंतरिक खपत को कम रखना। ईंधन दक्षता को और अधिक सुदृढ़ करना। तेल के उपयोग में मितव्ययिता और दक्षता। उन्होंने अपील की कि इस नए वर्ष में भी सभी अपनी अधिकतम क्षमता का उपयोग करें ताकि अनपरा तापीय परियोजना उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित कर सके।

Kushinagar : विद्यालय खेलकूद Read More Kushinagar : विद्यालय खेलकूद

IMG-20260101-WA0033

एडीसीओ सदर ने नई बाजार  सहित विभिन्न धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण Read More एडीसीओ सदर ने नई बाजार सहित विभिन्न धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

विकास के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा का संदेश देते हुए सीजीएम इं. जे.पी. कटियार ने अनपरा द परियोजना परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। नव वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों और कर्मचारियों ने परियोजना प्रमुख और सभी महाप्रबंधकों—इं. दूधनाथ (जीएम अ एवं ब), इं. निखिल चतुर्वेदी (जीएम प्रशासन) और इं. प्रशांत त्रिपाठी (जीएम द) को बुके भेंट कर बधाई दी।

IMG-20260101-WA0035

कर्मचारियों ने विश्वास दिलाया कि वे कुशल नेतृत्व में एकजुट होकर प्लांट के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस अवसर पर भारी संख्या में अभियंता और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से डॉ. ए.एन. बरनवाल, इं. एस.पी. यादव, इं. कर्मेंद्र सिंह, इं. चंद्र प्रकाश, इं. गजेंद्र सिंह, इं. चंद्र विजय, इं. एस.के. रजक, इं. वी.के. दिनकर, इं. अदालत वर्मा, इं. मनोज यादव, इं. बी.आर. पटेल, इं. सतीश यादव, इं. पवन तिवारी, वी.के. आनंद, अभिषेक सिंह, राजकुमार सिंह, इंद्र कुमार सिंह, और अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel