Reliance Shares Fall: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर धड़ाम से गिरे, कंपनी ने रूसी तेल रिपोर्ट को बताया गलत
Reliance Shares Fall: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में मंगलवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 4.39% लुढ़ककर 1,508.90 रुपये पर बंद हुआ। बाजार में शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि यह गिरावट ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया था कि रूसी कच्चे तेल से लदे तीन जहाज जामनगर स्थित रिलायंस की रिफाइनरी की ओर बढ़ रहे हैं।
रूसी तेल इंपोर्ट को लेकर क्या थी अटकलें?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद बाजार में यह चर्चा तेज हो गई थी कि रूसी तेल आयात को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दबाव का असर रिलायंस के शेयर पर पड़ा है। हालांकि रिलायंस ने इन अटकलों को खारिज कर दिया।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में कहा कि जामनगर रिफाइनरी को पिछले तीन हफ्तों में रूस से तेल की कोई खेप नहीं मिली है और न ही जनवरी महीने में रूस से कच्चे तेल की किसी डिलीवरी की उम्मीद है। कंपनी ने रिपोर्ट को “पूरी तरह से झूठा” करार दिया।
वैश्विक घटनाओं से बढ़ा शेयर पर दबाव
विशेषज्ञों के मुताबिक रिलायंस के शेयरों पर दबाव की एक बड़ी वजह वैश्विक भू-राजनीतिक हालात भी हो सकते हैं। शनिवार को अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर कार्रवाई और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो व उनकी पत्नी को बंदी बनाए जाने की खबरों के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल देखने को मिली।
वेनेजुएला दुनिया के प्रमुख तेल उत्पादक देशों में शामिल है और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उसके पास दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञात तेल भंडार है। ऐसे में अमेरिका-वेनेजुएला तनाव बढ़ने की स्थिति में कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता की आशंका जताई जा रही है।
तेल कीमतों की अस्थिरता से रिफाइनर्स पर असर की चिंता
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमेरिका-वेनेजुएला संघर्ष और गहराता है तो कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। इसका सीधा असर तेल रिफाइनिंग कंपनियों के मार्जिन पर पड़ सकता है, जिससे रिलायंस जैसे बड़े रिफाइनर्स के शेयरों पर दबाव बन सकता है।
कंपनी ने किया स्पष्ट
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दोहराया है कि शेयरों में आई गिरावट का संबंध रूसी तेल इंपोर्ट से जुड़ी खबरों से नहीं है। कंपनी का कहना है कि निवेशकों को भ्रामक रिपोर्टों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।


Comment List