Maruti Suzuki: मारुति जिम्नी पर बंपर ऑफर, मिल रहा है 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया ने साल 2026 के पहले महीने जनवरी के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। नए साल की शुरुआत में कंपनी जिस मॉडल पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है, वह है लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर SUV मारुति जिम्नी। इस महीने जिम्नी खरीदने पर ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह डिस्काउंट मारुति सुजुकी की ओर से नहीं बल्कि डीलर-लेवल ऑफर के तहत दिया जा रहा है। डीलर के पास उपलब्ध स्टॉक के आधार पर यह छूट जिम्नी थंडर एडिशन या अल्फा वैरिएंट पर मिल रही है। ऐसे में ऑफर की उपलब्धता शहर और डीलर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
मारुति जिम्नी की कीमत
मारुति जिम्नी की एक्स-शोरूम कीमत 12.32 लाख रुपये से शुरू होकर 14.45 लाख रुपये तक जाती है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है, जिससे यह SUV ग्राहकों के लिए ज्यादा आकर्षक विकल्प बन जाती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 105 hp की पावर, 134 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल (MT) और 4-स्पीड ऑटोमैटिक (AT) ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
फीचर्स की भरमार
जिम्नी में कई प्रीमियम और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, फ्रंट और रियर वाइपर व वॉशर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीट्स, 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन (वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ) शामिल हैं।
वहीं अल्फा वैरिएंट में अतिरिक्त तौर पर एलॉय व्हील, LED ऑटो हेडलैंप और फॉग लैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन, आर्कमिस सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
सेफ्टी में भी कोई समझौता नहीं
सेफ्टी के लिहाज से मारुति जिम्नी को मजबूत बनाया गया है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे जरूरी सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।


Comment List