कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

विद्यालय के वाहनों में क्षमता से अधिक न बैठाये जाये छात्र-छात्राएं, जॉच में क्षमता से अधिक बच्चें पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

तेज रफ्तार में चलने वाले लोडेड वाहनों की जॉच कर की जाये कार्यवाही-जिलाधिकारी

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

 जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गयी, बैठक में उन्होंने कहा कि विण्ढमगंज-अनपरा मार्ग पर रेडियम लाईट लगायी जाये और ट्रामा सेन्टर की सूचना से सम्बन्धित साईनेंज बोर्ड लगाया जाये, जिससे कि किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति आसानी से ट्रामा सेन्टर तक पहंुंच सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के हित में चलाये जा रहे वाहनों का प्रापर फिटनेस सुनिश्चित किया जाये और उन वाहनों पर निर्धारित संख्या से अधिक छात्र-छात्राओं को न ले जाय जाये, अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को ले जाते हुए कोई वाहन पाया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

IMG_20251224_212718

अनपरा तापीय परियोजना नव वर्ष पर उत्पादन लक्ष्यों को साधने का संकल्प, सीजीएम ने की पैरामीटर्स बेहतर करने की अपील Read More अनपरा तापीय परियोजना नव वर्ष पर उत्पादन लक्ष्यों को साधने का संकल्प, सीजीएम ने की पैरामीटर्स बेहतर करने की अपील

उन्होंने कहा कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर उपसा द्वारा एम्बुलेंस, क्रेन आदि की संख्या बढ़ायी जाये, कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें। सड़कों से गुजरने वाले भारी वाहनों की चेकिंग की जाये, जिन वाहनों के बाडी के ढाचे में परिवर्तन पाया जाये, ऐसे वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाये। चार पहिया वाहन व ट्रक, हाईवा आदि वाहनों के तेज रफ्तार की निगरानी की जाये, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले गाड़ियों का चालान की कार्यवाही की जाये और उन ड्राइवरों के वाहन लाईसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जाये, नशे की हालत में वाहन चलाने पर दुर्घटना की अधिक संभावना बनी रहती है, उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने की स्थिति में घायल व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जिस पर ईलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, वहीं पर घायल व्यक्ति को ले जाया जाये, जिससे कि समय रहते घायल व्यक्ति को बेहतर ईलाज मिल सके और उसका जीवन सुरक्षित हो सके।

नव वर्ष काव्य संध्या पर हुआ अभिनंदन कार्यक्रम Read More नव वर्ष काव्य संध्या पर हुआ अभिनंदन कार्यक्रम

इसके लिए बेहतर कार्ययोजना स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनायी जाये। बैठक में उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि गाड़ियों का फिटनेस की जॉच समय-समय पर की जाये और ड्राइवरों के ऑखों की जॉच हेतु कैम्प लगवाया जाये। इस मौके पर सी0ओ0 चारू द्विवेदी , राजेश्वर यादव ए0आर0टी0ओ0, शैलेश ठाकुर अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर Read More छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel