आरएसएस का सौ वर्ष हम हिन्दुओं के गौरव का उत्सव- दिनेश सिंह
नगवां ब्लॉक के खलियारी में आयोजित हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, सनातन संस्कृति के वैभव पर हुई चर्चा
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खंड नगवां के खलियारी मंडल स्थित किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर बल दिया।

मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होना हम सभी हिन्दुओं के लिए किसी महापर्व से कम नहीं है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, आज हम अपने गौरवशाली इतिहास को पुन स्थापित करने में सफल हो रहे हैं। चारों ओर सनातन की जय-जयकार हो रही है और माँ भारती अपनी हिंदू संस्कृति के साथ विश्व मानस पटल पर पुनः अलौकिक आभा बिखेर रही हैं।
उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए यह भी जोड़ा कि भारत कभी विस्तारवादी नहीं रहा, लेकिन अब समय आ गया है कि हमें अपनी संस्कृति पर बुरी नजर डालने वालों को ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा और अपनी रक्षा के लिए विस्तारवादी सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. पी.एन. पाण्डेय ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि आज दुनिया भले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बात कर रही हो, लेकिन हमारी संस्कृति और संस्कार उससे कहीं आगे हैं।
उन्होंने कहा, मस्तक पर तिलक, चोटी, हाथ में कलावा और प्रात काल बड़ों के चरण वंदन करने के पीछे बहुत गहरे वैज्ञानिक कारण (Scientific Reasons) छिपे हैं। पूरा विश्व आज न्याय के लिए भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण यादव ने किया। इस भव्य आयोजन में हिंदू समाज के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से विभाग संयोजक धनंजय पाठक, जिला संयोजक/अध्यक्ष आलोक कुमार चतुर्वेदी, राहुल, रामकीर्ति, विजय, हिरेश, रमाकांत, श्यामसुन्दर पाण्डेय, श्रीकांत, महेंद्र, रवि कुमार, सिम्पू पाण्डेय।
कलावती जायसवाल, संत बलिराम दास जी महाराज, संदीप, पन्ना लाल, राकेश, रामसेवक खरवार, श्याम बिहारी, अभय , राकेश , श्याम मोहन पाण्डेय , राजेश चौरसिया, विजय यादव, आशुतोष और महेंद्र जायसवाल आदि। सम्मेलन के अंत में उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से हिंदू समाज की रक्षा और राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया। खलियारी मंडल का यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहाँ भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।


Comment List