बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप–बजरंग दल का आक्रोश प्रदर्शन, पुतला दहन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप–बजरंग दल का आक्रोश प्रदर्शन, पुतला दहन

कुशीनगर।  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित बर्बर व हिंसक अत्याचार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को जूनियर हाईस्कूल, कोतवाली के सामने जिला स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में हिंदू जनमानस, माताएं-बहनें, युवा, सामाजिक संगठन एवं सनातन प्रेमी बंधुओं ने सहभागिता की।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से इस विषय में सख्त और प्रभावी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के अपमान और उत्पीड़न को अब और सहन नहीं किया जाएगा तथा हिंदू एकता और सुरक्षा के लिए संगठित प्रयास आवश्यक हैं।
फोटो 2
 
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह, जिला सह मंत्री संजय शाही, नगरपालिका परिषद पड़रौना के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, नगर अध्यक्ष चंदन जैसवाल, नगर उपाध्यक्ष प्रिंस तिवारी, नगर मंत्री विशाल जैसवाल, प्रखंड मंत्री जय सिंह (दुदही), प्रखंड अध्यक्ष बालदिश शर्मा, जोगेंद्र गिरी (नेबुआ नौरंगिया), सुशील जैसवाल, बजरंग दल के जिला सह संयोजक रवि सिंह, नगर संयोजक अभिजीत सनातनी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त संतोष, उदयभान वर्मा (विहिप), रामाश्रय (आरएसएस), हिंदू नेता विशाल सिंह व महेंद्र दुबे, विद्यार्थी परिषद से गौरव, समर एवं अभय सहित अन्य गणमान्य लोगों की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और इसे हिंदू समाज की जागरूकता, संगठन एवं एकजुटता का प्रतीक बताया 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel