पडरौना : ठोढ़ी मोड़ पर शव रखकर सड़क जाम, 150–200 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पडरौना : ठोढ़ी मोड़ पर शव रखकर सड़क जाम, 150–200 लोगों पर मुकदमा दर्ज

कुशीनगर। कोतवाली पड़रौना थाना क्षेत्र के ठोढ़ी मोड़ तिराहे पर 24 दिसंबर को शव रखकर घंटों सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मृतक छोटेलाल कुशवाहा (निवासी बबुईया हरपुर) के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय परिजनों व समर्थकों द्वारा पूर्व नियोजित तरीके से ठोढ़ी मोड़ तिराहे पर पिकअप वाहन रोककर सड़क जाम कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह के अनुसार, जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने 50 लाख रुपये मुआवजा, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और अभियुक्तों के मकान पर बुलडोजर चलाने जैसी अवैध मांगें कीं। मौके पर पहले से तैनात जटहां बाजार, कुबेरस्थान, नेबुआ नौरंगिया और तुर्कपट्टी थानों की पुलिस टीमों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी।
लाउड हेलर से जमाव को विधि विरुद्ध घोषित किए जाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, अपशब्दों का प्रयोग किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। इससे खिरकिया से जटहां बाजार व बिहार की ओर जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम लग गया, जिससे आम नागरिकों, मरीजों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने मौके पर फोटो व वीडियो साक्ष्य संकलित किए। इस संबंध में थाना कोतवाली पड़रौना में मु0अ0सं0 741/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं व 7 सीएलए एक्ट में नामजद अभियुक्तों सहित 150–200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। नामजद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार देवरिया भेज दिया गया है।
सूचना पर एडीएम, एसडीएम पड़रौना, तहसीलदार, सीओ सदर सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने के बाद देर शाम जाम हटाया जा सका। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
 
एन.सी.आर.बी. में दर्ज नामों की सूची
 
बबलू कुशवाहा ग्राम प्रधान गंभीरिया, धवन जायसवाल पुत्र रामायण जायसवाल निवासी हिरनही, नितेश राय पुत्र मनोज राय निवासी हिरनही, अभिषेक कुशवाहा उर्फ बाबूराम निवासी मठिया भोकरिया, विकास कुशवाहा निवासी चाफ थाना विशुनपुरा, अवनीश उर्फ सोनू कुशवाहा पुत्र ठाकुर कुशवाहा निवासी जंगल बकुलहा, राजू कुशवाहा खेसिया, मुरारी सैनी निवासी बेतिया, आदित्य कुशवाहा निवासी चाफ दुबौली, श्रीप्रकाश कुशवाहा पटहेरिया, उदय कुशवाहा ग्राम नाहर छपरा, शिवपूजन चौहान निवासी अरनहवा जंगल, मनीष कुशवाहा निवासी अकबरपुर, हृदयेश कुशवाहा, संजय कुशवाहा निवासी नाहर छपरा, शिवकुमार कुशवाहा निवासी नाहर छपरा, नीरज पुत्र अज्ञात निवासी बबुईया हरपुर, अनिल कुशवाहा निवासी अरनहवा, प्रदीप कुशवाहा ग्राम खिरकिया, सन्नी शर्मा ग्राम खजुरिया, सुनील निवासी ग्राम सुखपुरा, मुकेश कुशवाहा भिलोरवा टोला बिहार, आदित्य कुशवाहा पुत्र सुरेश कुशवाहा ग्राम खरसाल बबुड्या, विशाल कुशवाहा झुनिया पट्टी, धनंजय कुशवाहा बेलवा बाबूराम, अमन वर्मा फाजिलनगर, शिवकुमार उर्फ पिंटू निवासी कोठीलवा, धनंजय मौर्या पुत्र तूफानी मौर्या निवासी भुईसहरा, नितेश साहनी निवासी बेतिया, प्रदीप साहनी निवासी बबुईया हरपुर टोला भेड़हारी, राजू कुशवाहा पुत्र बांका कुशवाहा निवासी अकबरपुर, अनिल कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय राज किशोर कुशवाहा निवासी बबुईया हरपुर, संदेश पुत्र स्वर्गीय राज किशोर कुशवाहा निवासी बबुईया हरपुर, उमेश पुत्र स्वर्गीय राज किशोर कुशवाहा निवासी बबुईया हरपुर, मन्देश पुत्र राज किशोर कुशवाहा निवासी बबुईया हरपुर, उमाशंकर मिश्र पुत्र स्वर्गीय कांता मिश्र प्रधान प्रतिनिधि हरपुर बबुड्या हरपुर, संतोष कुशवाहा पुत्र महेन्द्र कुशवाहा, संदीप मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी बबुड्या हरपुर, मुरारी मद्देशिया निवासी ठोड़ी मोड, सिकंदर चौहान निवासी मसही, राजेश कुशवाहा निवासी चैती, सिकंदर चौधरी निवासी कोठिलवा, नरेंद्र तिवारी निवासी खिरकिया, छोटे निवासी पटहेरिया आबादकारी, मुन्नीलाल कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय भोला निवासी बबुड्या हरपुर, धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र ठाकुर, लड्डू पुत्र वकील, सर्वेंद्र कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, उत्तम यादव, अरविंद कुशवाहा पुत्र अज्ञात निवासी बबुईया हरपुर कोठिलवा, विद्यानंद गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी खरसाल बबुईया, इसलाहुद्दीन अंसारी पुत्र मुनीब निवासी बबुईया हरपुर, संदीप कुशवाहा पुत्र प्रमोद कुशवाहा निवासी बबुईया हरपुर, हामिद अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी बबुईया हरपुर, विकास कुशवाहा पुत्र उदयभान सहित 150 के विरुद्ध केश दर्ज की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel