Kushinagar : अटल जयंती की पूर्व संध्या पर सुभाष चौक पर स्वच्छता अभियान व माल्यार्पण

Kushinagar : अटल जयंती की पूर्व संध्या पर सुभाष चौक पर स्वच्छता अभियान व माल्यार्पण

कुशीनगर। भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रभक्ति और स्वच्छता का संदेश देते हुए गुरुवार को पड़रौना नगर के सुभाष चौक पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा की विधिवत साफ-सफाई कर उन्हें माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित नागरिकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के अदम्य साहस, त्याग और देशप्रेम को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। साथ ही श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को नमन करते हुए उनके विचारों और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुभाष चौक परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित की गई। वक्ताओं ने कहा कि महापुरुषों के विचारों के साथ-साथ उनके स्मारकों का सम्मान और संरक्षण भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को देश के महान नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, मनोज मोदनवाल, संजय चौरसिया, रामू पांडेय, भानु भास्कर पुरोहित, अमित तिवारी, सुनील जायसवाल, बृजेश शर्मा, गौरव रौनियार, धर्मेंद्र मद्धेशिया, राजेश जायसवाल, संतोष यादव, सागर जायसवाल, घनश्याम यादव, विक्की सिंह, केदार मद्धेशिया, पिंटू साह, रितेश जायसवाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel