Mahindra XEV 9e: महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के बारे में

Mahindra XEV 9e: महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें इस ऑफर के बारे में

Mahindra XEV 9e: महिंद्रा ने दिसंबर महीने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर आकर्षक ऑफर्स का एलान किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो की प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV Mahindra XEV 9e पर इस महीने 3.80 लाख रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। डिस्काउंट की राशि वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग रहेगी।

कंपनी की ओर से मिलने वाले फायदों में कंज्यूमर स्कीम, लॉयल्टी या एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनेफिट्स और कुछ वेरिएंट्स पर कॉम्प्लिमेंट्री PPF एवं एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज शामिल हैं। ऐसे में यदि कोई ग्राहक इस SUV को खरीदने का विचार कर रहा है, तो वेरिएंट-वार ऑफर्स की जांच करना उसके लिए लाभदायक रहेगा।

महिंद्रा XEV 9e के डायमेंशन की बात करें तो यह SUV लंबाई में 4789mm, चौड़ाई में 1907mm और ऊंचाई में 1694mm है। इसका व्हीलबेस 2775mm और ग्राउंड क्लियरेंस 207mm दिया गया है, जो इसे सड़क पर बेहतर स्थिरता प्रदान करता है। इस SUV का टर्निंग डायमीटर 10 मीटर है।

इसमें 245/55 R19 (या 245/50 R20) साइज के टायर लगाए गए हैं। बूट स्पेस 663 लीटर का है और अतिरिक्त 150 लीटर का फ्रंक स्पेस भी उपलब्ध कराया गया है, जो लगेज क्षमता को और बढ़ा देता है।

SIM Card: आपके नाम पर चल रही है कितनी सिम? चुटकियों में करें चेक  Read More SIM Card: आपके नाम पर चल रही है कितनी सिम? चुटकियों में करें चेक

इसके 59 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट में 231hp की पावर और 380Nm का टॉर्क देने वाली मोटर मिलती है। यह मॉडल RWD ड्राइवट्रेन के साथ आता है और MIDC साइकिल के अनुसार 542 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। चार्जिंग की बात करें तो यह SUV 140kW के फास्ट चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो सकती है। वहीं 7.2kW चार्जर से इसे पूर्ण चार्ज होने में 8.7 घंटे और 11kW चार्जर से 6 घंटे का समय लगता है।

Cyclone Alert: सावधान! आ रहा है चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी  Read More Cyclone Alert: सावधान! आ रहा है चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

दूसरे वेरिएंट में 79 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इस संस्करण में 286hp की पावर और 380Nm का टॉर्क मिलता है, और यह भी RWD सेटअप के साथ उपलब्ध है। इसकी MIDC रेंज 656 किलोमीटर बताई गई है। चार्जिंग क्षमता की बात करें तो यह मॉडल 170kW फास्ट चार्जर से मात्र 20 मिनट में चार्ज हो जाता है।

Bank Holidays: जल्दी निपटा लें जरूरी काम, दिसंबर महीने में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद  Read More Bank Holidays: जल्दी निपटा लें जरूरी काम, दिसंबर महीने में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद

वहीं 7.2kW चार्जर पर 11.7 घंटे और 11kW चार्जर पर करीब 8 घंटे लगते हैं। प्रदर्शन की दृष्टि से यह वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.8 सेकंड में पकड़ लेता है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel