CBSE ने नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया

CBSE ने नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया

CBSE Bharti: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार अवसर आया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नॉन-टीचिंग पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत Direct Recruitment Quota Examination 2026 (DRQ2026) के माध्यम से ग्रुप A, B और C के कुल 124 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 तय की गई है।

पदों का विवरण

पोस्ट कोड पद का नाम कुल पद
01/25 असिस्टेंट सेक्रेटरी 08
02/25 असिस्टेंट प्रोफेसर एंड असिस्टेंट डायरेक्टर 12
03/25 असिस्टेंट प्रोफेसर एंड असिस्टेंट डायरेक्टर 08
04/25 असिस्टेंट प्रोफेसर एंड असिस्टेंट डायरेक्टर 07
05/25 अकाउंट्स ऑफिसर 02
06/25 सुपरिटेंडेंट 27
07/25 जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर 09
08/25 जूनियर अकाउंटेंट 16
09/25 जूनियर असिस्टेंट 35
कुल 124

योग्यता

पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है—

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 27 – 35 वर्ष (पद के अनुसार)

  • आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट उपलब्ध।

सैलरी (Pay Scale)

पदों के अनुसार पे लेवल 2 से लेवल 10 तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

  • टियर-1 लिखित परीक्षा

  • टियर-2 परीक्षा

  • कुछ पदों के लिए इंटरव्यू भी आयोजित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen/महिला उम्मीदवार: 250 रुपये

  • General/OBC/EWS आवेदक—

    • ग्रुप A: 1750 रुपये

    • ग्रुप B: 1050 रुपये

    • ग्रुप C: 1050 रुपये

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।

  2. Notice/Announcements सेक्शन में Direct Recruitment Quota Examination 2026 पर क्लिक करें।

  3. नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर जाएं।

  4. नए उम्मीदवार New Registration पर क्लिक करें, पहले से रजिस्टर्ड हों तो Already Registered Candidate में लॉग इन करें।

  5. निर्देश पढ़कर Declaration पर टिक लगाएं और Proceed करें।

  6. रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और पासवर्ड बनाएं।

  7. लॉग इन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें।

  8. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।

  9. फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख लें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel