Haryana: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की रेड, अवैध शराब के ठेकों का भंडाफोड़

Haryana: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की रेड, अवैध शराब के ठेकों का भंडाफोड़

Haryana News: हरियाणा के पलवल में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (CM फ्लाइंग) टीम ने हथीन उपमंडल के दो अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे शराब ठेकों का भंडाफोड़ किया है। दोनों ठिकानों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। टीम ने मौके पर मौजूद व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहला मामला पूठली गांव का है, जहां सीएम फ्लाइंग टीम को CID से गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में बिना लाइसेंस के शराब ठेका संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक विकास श्योराण और सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची।

जांच के दौरान टीम को ठेके पर पूठली निवासी सतेंद्र मिला, जो शराब बेचने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और ठेके से विभिन्न ब्रांड की 100 से अधिक बोतलें तथा 1,010 रुपये नकद बरामद किए गए। सतेंद्र और अवैध शराब को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह अवैध ठेका किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से चलाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दूसरी कार्रवाई मढ़नाका गांव में की गई, जहां सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक और अवैध शराब ठेका पकड़ा। इस दौरान ETO अभिषेक और आबकारी निरीक्षक राहुल भी टीम में शामिल थे। ठेके पर यूपी के मैनपुरी निवासी आरजू नामक व्यक्ति बतौर सेल्समैन मिला, जो ठेके की अनुमति से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। जांच में पुष्टि हुई कि यह ठेका पूरी तरह अवैध था। मौके से विभिन्न ब्रांडों की 84 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। इस मामले में भी हथीन थाना पुलिस को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देश भेजे गए हैं।

कर्जन ग्राउंड में दो दिवसीय आर्चरी सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ Read More कर्जन ग्राउंड में दो दिवसीय आर्चरी सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel