मनरेगा के विकास कार्यों को हुआ सोशल ऑडिट

मनरेगा के विकास कार्यों को हुआ सोशल ऑडिट

सिद्धार्थनगर। जिले के विकास क्षेत्र बर्डपुर के ग्राम पंचायत गायघाट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का सोशल आडिट मंगलवार को पंचायत भवन पर सम्पन्न हुआ। जिसके तहत ग्राम पंचायत में कच्चा एव पक्का कार्यों का आडिट हुआ। सोशल आडिट में श्रमिकों से कार्य के बारे मे जानकारी लेते हुए प्रभारी आडिट शिव प्रसाद ने कहा कि ग्राम सभा में जितने भी श्रमिक इस योजना के तहत कार्य किए हैं। उनको मजदूरी समय से मिला कि नही। कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया गया। टीम के सदस्यों ने लोगों  से एक - एक कार्य की जानकारी ली। कहा कि श्रमिकों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार मिलना चाहिए। मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों को कार्य मिलना चाहिए।
 
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने कहा कि मनरेगा के तहत करीब 40 लाख रुपया का कच्चा कार्य हुआ है। सभी श्रमिको के खाते में सरकार के तरफ से पैसा पहुच गया हैं। जो भी कार्य हुए उसके बारे में लोगो को विस्तार से जानकारी दिया। इए अवसर पर केसरी चौधरी, चिखुरी, हृदय राम, धर्मराज निषाद, राधेश्याम पासवान, दशरथ गुप्ता, सहदेव गुप्ता, मदन राजभर, राजेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel