जागरूकता माह मे सैकड़ों वाहनों का हुआ चालान सुधार सिफर

जागरूकता माह मे सैकड़ों वाहनों का हुआ चालान सुधार सिफर

बस्ती। बस्ती जिले में यातायात जागरूकता माह चल रहा है। बगैर हेलमेट बाइक सवार, बगैर सीटबेल्ट कार सवार, तड़तड़ाहट की आवाज वाले साइलेंसर, ओवर स्पीड सहित तमाम यातायात नियमों की अनदेखी आसानी से कहीं भी देखी जा सकती है लेकिन यातायात पुलिस वाहनों के चालान काटने में व्यस्त हैं। अब तक लाखों रूपये की वसूली हो चुकी है। सुधार सिफर है। जागरूकता अभियान स्कूल कालेजों तक सिमट चुका है। छात्र छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है उनके अभिभावकों के पास ट्राफिक सेंस ही नही है। वाहनों में डिपर और इन्डीकेटर होते हुये भी इसका चलन जा रहा है। सड़कों पर अतिक्रमण पहले जैसा ही है, जेब्रा क्रासिंग, ट्राफिक सिंग्नल और पार्किंग का अता पता नही है। आप जैसे सुविधाजनक समझें गाड़ी पार्क कर सकते हैं और गाड़ी चला सकते हैं। 
 
सड़कों, चौराहों पर खड़ी रहने वाली पुलिस को इतना अनुभव हो चुका है कि किसे रोका जाये और किसे जाने दिया जाये। बेमतलब की आफत कोई मोल नही लेना चाहता। पुलिस और पत्रकारों को तो बिलकुल छूट है, वे चाहे जितनी मनमानी कर सकते हैं। टी.एस.आई. की पूरी टीम चालान काटने का रिकार्ड बना रही है। हर पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर लगा है कि लेकिन बगैर हेलमेट वाहन चालकों को धड़ल्ले से पेट्रोल दिया जा रहा है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यातायात जागरूकता अभियान का संचालन करने वाले कितने जिम्मेदार और गंभीर हैं। इन सबके बीच क्या सुधार की उम्मीद की जा सकती है ? या फिर अभियान चालान तक सिमट चुका है ?

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel