एसआईआर अभियान सबसे उत्कृष्ट प्रगति करने वाले तीन बीएलओ  सम्मानित

एसआईआर अभियान सबसे उत्कृष्ट प्रगति करने वाले तीन बीएलओ  सम्मानित

भदोही। विधानसभा-392 भदोही में बूथ संख्या 117 जू. हाईस्कूल देवदासपुर के बीएलओ अभिषेक कुमार मिश्र (रोजगार सेवक) विधानसभा-393 ज्ञानपुर में बूथ संख्या 304 प्राथमिक विद्यालय काशीरामपुर कक्ष संख्या 2 के बीएलओ विनोदकुमार, विधानसभा- 394 औराई में बूथ संख्या 210 प्राथमिक विद्यालय संवरा रघुनाथपुर के बीएलओ विनय कुमार सिंह शिक्षामित्र इन तीनों बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एस आई आर-2026 अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कार्य पूर्ण करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा इनके कार्य की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 
IMG-20251124-WA0911IMG-20251124-WA0912इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त बीएलओ से अपील की गयी कि इसी प्रकार सभी समयबद्ध रूप से कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को ससमय पूर्ण करते हुए एस आई आर-2026 अभियान को सफल बनायें।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel