विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के चलते मुख्यालय छोड़ने पर रोक मंगलवार को गुरु तेग बहादुर जयंती पर भी खुले रहेंगे कार्यालय
On
सोनभद्र- मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार, अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य (SIR) जनपद में पूर्ण गति से जारी है। इस महत्वपूर्ण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के उद्देश्य से, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी०एन० सिंह ने एक कड़ा निर्देश जारी किया है।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पुनरीक्षण कार्य में लगे समस्त संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण और अध्यापकगण बिना किसी पूर्वानुमति के जनपद से बाहर नहीं जाएँगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पूरे मनोयोग से इस कार्य में लगकर एस०आई०आर० प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।
यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी को अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय छोड़ना आवश्यक हो, तो उन्हें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से पूर्वानुमति प्राप्त करने के बाद ही जनपद छोड़ने की अनुमति होगी। पुनरीक्षण कार्यक्रम की गंभीरता को देखते हुए, जिलाधिकारी ने एक और महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। 25 नवम्बर, 2025 (मंगलवार) को गुरु तेग बहादुर जयन्ती के अवसर पर घोषित सार्वजनिक अवकाश दिवस पर भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान से जुड़े विद्यालय, कॉलेज, और कार्यालय खुले रहेंगे। सभी संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अवकाश के दिन भी मुख्यालय न छोड़ें और अपने कार्य पर उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य के दौरान डिजिटाइजेशन की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी क्षेत्र में रहकर बीएलओ के गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण का कार्य सुनिश्चित करेंगे। डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी से सहयोग किया जाएगा, जिससे एस०आई०आर० प्रक्रिया के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य से संबंधित किसी भी जानकारी या सहयोग के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम नम्बर 05444-297757 इस नम्बर पर संपर्क करके एस०आई०आर० संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 13:13:16
Gold Silver Price: 5 दिसंबर 2025 की सुबह देशभर में सोने और चांदी के बाजार में हलचल देखने को मिली।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List