गुरचिहवा में घर-घर जाकर फ़ॉर्म भरवा रहे प्रधान रमेश कुमार बिट्टू

 VLO टीम के साथ मतदाता SIR से लेकर सभी सरकारी योजनाओं की रफ्तार तेज

गुरचिहवा में घर-घर जाकर फ़ॉर्म भरवा रहे प्रधान रमेश कुमार बिट्टू

पचपेड़वा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुरचिहवा में प्रधान रमेश कुमार बिट्टू ने विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है। पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं—पेंशन, आवास, शौचालय, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड अपडेट, बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं के साथ-साथ अब मतदाता SIR फ़ॉर्म भरवाने का अभियान तेज कर दिया गया है। विशेष बात यह है कि इस कार्य में प्रधान के साथ VLO (Village Level Officer) भी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं, जो तकनीकी और दस्तावेजी सहायता प्रदान कर रहे हैं।
 
प्रधान रमेश कुमार बिट्टू और VLO की संयुक्त टीम घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों के दस्तावेज जांच रही है तथा मौके पर ही फ़ॉर्म भरकर डिजिटल रूप से अपलोड कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले लोगों को फ़ॉर्म भरवाने के लिए ब्लॉक कार्यालय या साइबर कैफे जाना पड़ता था, जहाँ समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। लेकिन अब प्रधान और VLO टीम के गांव में पहुँचने से बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगजनों और युवाओं को बड़ी राहत मिली है।
 
नई मतदाता सूची में नाम जोड़ने और पुरानी प्रविष्टियों में संशोधन के लिए SIR फ़ॉर्म भरवाना ग्रामीणों के लिए पहले चुनौती भरा काम था। अब टीम द्वारा मोबाइल टैबलेट और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से तुरंत आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जिससे मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति दोनों आई है। प्रधान रमेश कुमार बिट्टू ने बताया कि “सरकार की हर योजना और हर सुविधा का लाभ बिना भेदभाव हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है। VLO के सहयोग से अब काम और भी तेज तथा पारदर्शी तरीके से हो रहा है।”
 
गुरचिहवा पंचायत के ग्रामीणों ने प्रधान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब सभी आवश्यक सुविधाएँ सचमुच “घर-घर” पहुँच रही हैं। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस अभियान से पंचायत में विकास और जनहित कार्यों में और तेजी आएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel