हरैया सतघरवा, तुलसीपुर,गैसड़ी विकासखंड में मीडिया टीम का व्यापक भ्रमण, मतदाता SIR प्रक्रिया बेहद धीमी 

ग्रामीणों में बढ़ती नाराज़गी, BLO की कार्यशैली पर उठे सवाल

हरैया सतघरवा, तुलसीपुर,गैसड़ी विकासखंड में मीडिया टीम का व्यापक भ्रमण, मतदाता SIR प्रक्रिया बेहद धीमी 

बलरामपुर। गैसड़ी विकासखंड में मीडिया टीम द्वारा किए गए व्यापक भ्रमण के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। विकासखंड क्षेत्र में मतदाता सूची संशोधन से जुड़े SIR फ़ॉर्म की प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा के अनुसार नहीं चल रही है। अधिकांश ग्राम पंचायतों में प्रक्रिया बेहद धीमी होने के कारण नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पुराने मतदाताओं की प्रविष्टियों में सुधार और मृत मतदाताओं के नाम हटाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य लंबित पड़े हैं। मीडिया टीम जब ग्राम पंचायतों में पहुंची तो कई जगहों पर BLO (बूथ लेवल अधिकारी) नदारद पाए गए। जिन गांवों में BLO मौजूद थे, वहां भी SIR फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया या तो तकनीकी दिक्कतों के कारण रुकी हुई थी या गति बहुत धीमी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें कई दिनों से BLO का इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन अधिकारी गांवों में नियमित रूप से नहीं पहुंच रहे।
 
युवाओं ने इस देरी पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि नए मतदाता के रूप में नाम जुड़ने में हो रही देरी से आगामी चुनावों में उनका मतदान अधिकार प्रभावित हो सकता है। कई बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों ने भी शिकायत की कि आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बावजूद उनका SIR अपडेट नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि SIR प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी का अभाव और समय पर BLO की अनुपस्थिति लोगों को बार-बार दौड़ाने का कारण बन रही है। कुछ स्थानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी और तकनीकी उपकरणों की दिक्कतें भी सामने आईं, जिससे कार्य और धीमा हो गया है।
मीडिया टीम ने पाया कि कई पंचायतों में मतदाता सूची अपडेट की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
 
यदि समय रहते इस प्रक्रिया में तेजी नहीं लाई गई, तो हजारों मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो पाएंगे या गलतियां सुधर नहीं पाएंगी।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि SIR प्रक्रिया को गति देने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं, BLO की जवाबदेही तय की जाए और जहां आवश्यक हो वहां VLO या अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची सही और अद्यतन रहे, यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए बेहद जरूरी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel