पचपेड़वा नगर पंचायत में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता
ठेकेदार–अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप, किसान यूनियन भानू ने खोला मोर्चा—27 नवंबर को NH-730 जाम की चेतावनी
On
पचपेड़वा, बलरामपुर। नगर पंचायत पचपेड़वा में सड़क निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 10 स्थित मरही माता मंदिर मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों व राहगीरों का कहना है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसके पीछे ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत साफ दिखाई दे रही है। मौके पर बने सड़क ढांचे की जांच करने पर पाया गया कि सड़क की मोटाई, बेस लेयर और इंटरलॉकिंग/कंक्रीट सामग्री में स्पष्ट रूप से कोताही बरती जा रही है। कई स्थानों पर सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी है, जिससे यह स्पष्ट है कि निर्माण में निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण है, लेकिन शिकायतों के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने सोमवार को स्थल का निरीक्षण कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। यूनियन के नेताओं ने कहा कि ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं और जनता को घटिया सड़क देकर उनके साथ धोखा कर रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल सड़क निर्माण की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो यूनियन कड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
किसान यूनियन भानू ने घोषणा की है कि 27 नवंबर को नेशनल हाईवे 730 पर चक्का जाम किया जाएगा। यूनियन नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन जनता के हक और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, कार्य को मानक के अनुसार दोबारा कराया जाए और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। स्थानीय जनता का कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
05 Dec 2025
05 Dec 2025
05 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 17:12:26
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई शहर इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीत लहर की चपेट में हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List