Bhojpuri Song: निरहुआ का गाना ‘मरून कलर सड़िया’ बना सुपरहिट, यूट्यूब पर 300 मिलियन पार
इस गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए निरहुआ ने लिखा कि 300 मिलियन व्यूज़ के साथ-साथ यह भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार 11 मिलियन से ज्यादा रील्स वाला गाना बन गया है। इस आंकड़े से साफ है कि यह गाना दर्शकों के बीच कितना लोकप्रिय हो चुका है। पोस्टर में निरहुआ के साथ अभिनेत्री आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा की तरह लोगों को खूब पसंद आई है।
‘मरून कलर सड़िया’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है, जबकि इसका संगीत ओम झा ने तैयार किया है। इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। गाने में आम्रपाली का मरून साड़ी वाला लुक दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया गया। खेतों में फिल्माए गए इस रोमांटिक वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब लुभाती है। यह सॉन्ग साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘फसल’ का हिस्सा है।
Read More IAS Success Story: लंदन में नौकरी छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी, पहले बनी IPS और फिर बनीं IAS अफसरनिरहुआ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों में ‘गोवर्धन’ और ‘बलमा बड़ा नादान 2’ शामिल हैं। दोनों फिल्मों के कुछ गाने मेकर्स ने पहले ही रिलीज कर दिए हैं। ‘बलमा बड़ा नादान 2’ में निरहुआ के साथ ऋचा दीक्षित नजर आएंगी, जबकि ‘गोवर्धन’ में उनकी को-स्टार मेधाश्री होंगी।

Comment List