व्हाइट हाउस में ममदानी से मिले ट्रंप, भारत-पाकिस्तान शांति में भूमिका का दावा दोहराया-लेकिन हकीकत क्या है?

व्हाइट हाउस में ममदानी से मिले ट्रंप, भारत-पाकिस्तान शांति में भूमिका का दावा दोहराया-लेकिन हकीकत क्या है?

International Desk 

वाशिंगटन/नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में उनकी प्रशासन ने निर्णायक भूमिका निभाई थी। व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर ज़ोहरान ममदानी से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने “भारत–पाकिस्तान सहित आठ देशों के साथ शांति समझौते किए,” और “मई में दोनों देशों के बीच हुए गतिरोध को नियंत्रित करने में अहम योगदान दिया।” हालाँकि भारत ने हमेशा की तरह एक बार फिर इस प्रकार के किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के दावे को खारिज किया है।

ओवल ऑफिस में ट्रंप–ममदानी मुलाकात

विजय के बाद पहली औपचारिक बातचीत के लिए मेयर ममदानी व्हाइट हाउस पहुंचे, जहाँ ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात को ट्रंप ने “शानदार” बताया। इसी दौरान उन्होंने भारत–पाकिस्तान तनाव पर अपने पिछले दावे दोहराए।

ट्रंप ने कहा कि मई में दोनों देशों के बीच शत्रुता बढ़ने पर उनके प्रशासन ने शांति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों को चेतावनी दी थी कि यदि वे संघर्ष नहीं रोकते, तो अमेरिका 350% तक के भारी टैरिफ लगा सकता है।

तिब्बती पहचान पर चीन की नज़र? प्राग घोषणापत्र में दलाई लामा के उत्तराधिकार में हस्तक्षेप का कड़ा विरोध Read More तिब्बती पहचान पर चीन की नज़र? प्राग घोषणापत्र में दलाई लामा के उत्तराधिकार में हस्तक्षेप का कड़ा विरोध

मई के संघर्ष का ज़िक्र फिर छेड़ा

ट्रंप लगातार कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया था—“हम युद्ध नहीं करेंगे।”
10 मई को सोशल मीडिया पर ट्रंप ने दावा किया था कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में लंबी रात की बातचीत के बाद दोनों देश “पूर्ण और तत्काल युद्धविराम” पर सहमत हुए।

100 करोड़ की कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़: पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी जांच के घेरे में STF ने अमित सिंह टाटा को पकड़ा Read More 100 करोड़ की कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़: पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी जांच के घेरे में STF ने अमित सिंह टाटा को पकड़ा

इसके बाद से अब तक ट्रंप 60 से अधिक बार यह बयान दे चुके हैं कि भारत–पाकिस्तान तनाव को “उन्होंने समाधान कराया।”

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट” (ACED-2025) का भव्य आयोजन दिनांक 28 एवं 29 नवम्बर 2025 को सफलतापूर्वक किया गया। Read More इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट” (ACED-2025) का भव्य आयोजन दिनांक 28 एवं 29 नवम्बर 2025 को सफलतापूर्वक किया गया।

भारत का जवाब: ‘कोई मध्यस्थता नहीं हुई’

भारत ने इन बयानों के विपरीत एक स्पष्ट रुख बनाए रखा है।
नई दिल्ली के अनुसार—

  • मई का तनाव पूरी तरह द्विपक्षीय प्रक्रिया से नियंत्रित हुआ

  • किसी भी प्रकार की अमेरिकी मध्यस्थता का प्रश्न ही नहीं उठता

  • भारत किसी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देता

भारत के रुख को और भी स्पष्ट करने वाले तथ्य हैं ऑपरेशन सिंदूर, जिसे भारत ने 7 मई को शुरू किया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की हत्या हुई थी।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की कार्रवाई के बाद वार्ता

इस ऑपरेशन के तहत भारत ने:

  • पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढाँचे को निशाना बनाया

  • 4 दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमले चलाए

  • आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक सैन्य दबाव बनाया

इसके बाद दोनों देशों ने 10 मई को शत्रुता समाप्त करने पर सहमति जताई—लेकिन नई दिल्ली के अनुसार यह समझौता भारत–पाकिस्तान की सीधी बातचीत का परिणाम था, न कि किसी “बाहरी मध्यस्थता” का।

ट्रंप के दावों की टाइमिंग

ट्रंप के ये बयान ऐसे समय आ रहे हैं जब उन्होंने हाल ही में कई मुद्दों पर अपनी कूटनीतिक उपलब्धियों को रेखांकित करना शुरू किया है। विश्लेषकों का मानना है कि यह बयानबाज़ी घरेलू राजनीतिक संदर्भ में भी देखी जा सकती है, क्योंकि ट्रंप खुद को एक “पीसमेकर” के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel