डीएम ने की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा, बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
On
बलरामपुर। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने शनिवार को तहसील बलरामपुर सदर के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में एसडीएम/ईआरओ, सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि एसआईआर में लगे सभी कार्मिकों के कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है। सुपरवाइजर व बीएलओ अपनी जिम्मेदारी निष्ठा और लगन के साथ निभाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बूथों पर मतदाताओं को गणना पपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ मतदाताओं को गणना पपत्र भरने में सहयोग करें तथा भरे हुए गणना पत्र जल्द से जल्द एकत्र कर बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइजेशन कार्य में गति लाएं। डीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया कि डिजिटाइजेशन में कम प्रगति वाले बीएलओ को चिह्नित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने पर डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ कृष्ण कुमार मिश्रा और बीएलओ रामपाल वर्मा को बुके देकर सम्मानित किया गया। बीएलओ कृष्ण कुमार मिश्रा (भाग संख्या 289, प्राथमिक विद्यालय रतनपुर) द्वारा 60% गणना पपत्र का डिजिटाइजेशन तथा बीएलओ रामपाल वर्मा (भाग संख्या 185, प्राथमिक विद्यालय साद्दोपुर) द्वारा 55% गणना पत्रों का डिजिटाइजेशन कर बेहतर कार्य प्रस्तुत किया गया है। इस दौरान एसडीएम सदर हेमंत कुमार गुप्ता तथा खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर भी उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
05 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 17:12:26
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई शहर इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीत लहर की चपेट में हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List