ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
On
गोंडा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अन्तर्गत मेरा युवा भारत गोण्डा के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता विकास खण्ड रुपईडीह के गंगा प्रसाद मिश्री लाल इण्टर कॉलेज कौड़िया में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम प्रभारी विनय श्रीवास्तव प्रशिक्षक ने बताया कि दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता दो दिवसीय कराया गया। जिसमें दर्जनों टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन वालीबाल प्रतियोगिता , कबड्डी, बैड मेंटेन कराया गया। दूसरे दिन 400 मीटर दौड़ में बृजेश कुमार प्रथम, अनुपम पाण्डेय द्वितीय, चन्दन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, नैन्सी द्वितीय, मानसी तिवारी तृतीय स्थान पर रही कुश्ती में सुनील प्रथम, शिवम मिश्रा द्वितीय स्थान धीमी गति साइकिलिंग में संध्या शाह प्रथम स्थान, आशा शर्मा द्वितीय स्थान पर रही । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ रेखा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शील्ड, ट्राफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि युवा देश के कल है इसलिए उनकी प्रतिभाओ को निखारने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर प्रबंधक कृष्ण गोपाल गुप्ता ने कहा कि खेल से हम अपने शरीर व मन - मस्तिस्क को स्वस्थ रख सकते हैं। प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मेरा युवा भारत गोण्डा द्वारा युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने ब्लाक से नेशनल स्तर तक पहुंचाने का काम करती है।
.jpg)
निर्णायक की भूमिका शिव शंकर आर्या,मनोज कुमार, विजय मिश्रा, रुकसाना जी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कमलेश्वर पाठक ने मेरा युवा भारत के उद्देश्य एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में विकास खण्ड रुपईडीह के छितौनी, पिपरा चौबे, जेठ पुरवा, , बिछुड़ी, गुदगुदिया पुर, हरखा पुर पूरे पाठक, बनगाई, भैरम पुर, ,बेलवा भान, कौड़िया, लैबुडवा, ग्राम पंचायतो की टीमों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द यादव ने आए हुए सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रतियोगिता में सुधाकर मिश्रा, इंदल, सिद्धार्थ, श्रवण, राम किशोर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पलक,सोनाली, रमन मिश्रा, अंश विश्वकर्मा,ज्योति, आदित्य , मुकुल श्रीवास्तव,अरुण , प्रीति, , सहित विभिन्न ग्राम पंचायत से आए युवा मण्डल के सदस्य व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
05 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 17:12:26
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई शहर इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीत लहर की चपेट में हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List