Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर लोग 100 रुपये की जगह 110 का क्यों डलवाते हैं तेल? जानें क्या है वजह

Petrol Pump: पेट्रोल पंप पर लोग 100 रुपये की जगह 110 का क्यों डलवाते हैं तेल? जानें क्या है वजह

Petrol Pump: अक्सर आप पेट्रोल पंप पर जाते होंगे और रोजाना पेट्रोल या डीजल का प्रयोग करते होंगे। आपने देखे होगा लोग 100 रुपये की जगह 110 या 500 की जगह 495 रुपये का पेट्रोल या डीजल डलवाते हैं।

क्या आपने कभी सोचा कि इसके पीछे क्या कारण है? लोग ठगी से बचने के लिए ऐसा करते है या फिर उनका एक भ्रम ही है। जानें पूरी जानकारी-

पेट्रोल पंप ज्यादातर 100, 200, 500 के राउन्ड फिगर में तेल डलवाते हैं। और उसी हिसाब से कोड सेट किए होते हैं। इसके लिए सिर्फ एक बटन दबाना होता है। इससे पेट्रोल पंप वाले का समय बचत है।

इससे लोगों को लगता है कि नंबरों की सेटिंग हुई है जिससे ग्राहकों के साथ ठगी हो रही है। बल्कि ये सच्चाई नहीं है। लोगों को लगता है कि अगर 100 की जगह 110 का तेल दलवाया जाए तो ठगी से बच सकेंगे।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

पेट्रोल पंप पर एक सॉफ्टवेयर होता है जिससे लीटर का कनवर्जन रुपये में होता है। मशीन में पेट्रोल या डीजल रेट डाल जाता है और उसी हिसाब से तेल दिया जाता है।

New Cars: दिसंबर 2025 में इन धमाकेदार कारों की होगी एंट्री, इन फीचर्स से होगी लैस  Read More New Cars: दिसंबर 2025 में इन धमाकेदार कारों की होगी एंट्री, इन फीचर्स से होगी लैस

ग्राहक अगर सही मात्र में तेल चाहते हैं उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है कि लीटर के हिसाब से तेल डलवाएं और उतना ही भुगतान करें। अगर आप 100, 110 या 120 का तेल डलवाते हैं तो हो सकता है क‍ि इस गणना में कुछ राउंडऑफ हो जाए।

Aadhaar कार्ड और PAN कार्ड को जल्दी करवा लें लिंक, ये है लास्ट डेट  Read More Aadhaar कार्ड और PAN कार्ड को जल्दी करवा लें लिंक, ये है लास्ट डेट

अगर किसी ग्राहक को ठगी होने का शक है तो वह https://pgportal.gov.in/ पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel