उद्यान विभाग द्वारा लगाया जायेगा सब्जी बीज का मेला

उद्यान विभाग द्वारा लगाया जायेगा सब्जी बीज का मेला

अम्बेडकर नगर।

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योनान्तर्गत जनपद में 120 हे0 (सामान्य / अनुसूचित जाति) शंकर शाकभाजी सब्जी के लक्ष्य प्राप्त है। इस क्रम में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी परिसर में दिनांक 14.11.2025 को सब्जी बीज वितरण हेतु मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निदेशालय स्तर से इम्पैनल्ड कुल 19 निर्माता कम्पनियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। जनपद में 120 हे0 क्षेत्रफल में शाकभाजी का विस्तार किया जाना है, जिन किसानों ने सब्जी की खेती के लिए पंजीकरण कराया है।

वह आयोजित मेले में सब्जी बीज प्राप्त कर सकते है अथवा अपनी डिमांड दे सकते है। साथ ही नये किसान भी मेले में विभागीय वेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण करा सकते है। सब्जी लगाने के लिए न्यूनतम 0.20 से अधिकतम 2.00 हे० क्षेत्रफल तक के लिए पंजीकरण करा कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक किसान टमाटर, हरा मिर्च, खीरा, भींडी, लौकी, करेला, नेनुआ, बैगन, तरबज, कद्दू आदि सब्जी का बीज निःशुल्क प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel