हरियाणा के बस यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब हिसार से फतेहाबाद तक दौड़ेंगी AC इलेक्ट्रिक बसें, जानें कितना होगा किराया?

हरियाणा के बस यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब हिसार से फतेहाबाद तक दौड़ेंगी AC इलेक्ट्रिक बसें, जानें कितना होगा किराया?

Haryana News: हरियाणा के हिसार के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, एसी ई-सिटी बस सेवा अब शहर तक सीमित नहीं रहेगी। बल्कि इन्हें दूसरी सिटी तक चलाने की तैयारी की जा रही है। खबरों की मानें, तो रोडवेज प्रशासन ने इलेक्ट्रिक बसों को हिसार से फतेहाबाद तक चलाने की तैयारी कर ली है। इस रूट के लिए किराया और संचालन रूट तय किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हिसार बस स्टैंड से फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड तक 80 रुपए और नए बस स्टैंड तक 75 रुपए किराया तय किया है। इसके लिए अंतिम मंजूरी जेबीएम कंपनी से ली जाएगी, जो बसों के रखरखाव और स्पीड कंट्रोल सिस्टम की अनुमति देती है।

खबरों की मानें, तो रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इलेक्ट्रिक बसें शहर के दो रूटों जैसे बस स्टैंड से गंगवा और बस स्टैंड से आधार हॉस्पिटल तक ही सीमित थीं। कम दूरी और सीमित रूट के कारण रोडवेज को अधिक आय नहीं हो पा रही थी। सिटी में बस संचालन होने से ना तो सही माइलेज समझ आ रही है। अच्छी आय कर पा रही है। इसलिए अब रोडवेज ने इलेक्ट्रिक बसों को लंबी दूरी पर भेजने फैसला किया है।

बस आने के बाद लिया जाएगा ट्रायल

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

खबरों की मानें, तो रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि फतेहाबाद रूट पर बसों का ट्रायल रन नई ई-बसें आने के बाद किया जाएगा। ट्रायल के सफल होने के बाद रोज 4 से 5 फेरे चलाने की योजना है। अगर परिणाम बेहतर रहे तो आगे अन्य लंबे रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

Haryana: हरियाणा के इस जिले से खाटू श्याम के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें टाइम टेबल  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले से खाटू श्याम के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें टाइम टेबल

क्या बोले अधिकारी

Haryana: हरियाणा में दो स्कूल बसों की भीषण टक्कर, 6 बच्चे और दोनों ड्राइवर घायल Read More Haryana: हरियाणा में दो स्कूल बसों की भीषण टक्कर, 6 बच्चे और दोनों ड्राइवर घायल

खबरों की मानें, तो हिसार रोडवेज इलेक्ट्रिक बस के डीआई रमेश कुमार सहरावत ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस को फतेहाबाद तक दौड़ाने की तैयारी है। इलेक्ट्रिक बस में 50 किलोमीटर स्पीड को बढ़ाकर 70-80 किलोमीटर किया जाएगा। इसके लिए जेबीएम कंपनी से परमिशन मांगी जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel