झूठ बोल रहे हैं प्रधान एवं अफसर, बेहिल गांव के तालाब की सफाई का मामला

झूठ बोल रहे हैं प्रधान एवं अफसर, बेहिल गांव के तालाब की सफाई का मामला

बस्ती। बस्ती जिले में अधिकारी और नेता धूर्तबाजी पर उतर आयें तो जनता और लोकतंत्र दोनो का स्थान हाशिये पर चला जाता है। मामला बस्ती जिले के बनकटी विकास क्षेत्र का है। यहां बेहिल गांव में एक तालाब है, जिसमे इलाके की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है, छठ पूजा होती है और इसके निकट शिव जी का मंदिर होने के नाते अनेक आयोजन होते रहते है
तालाब में अनेक प्रकार की गंदगी और जलकुम्भी थी। गांव के जागरूक युवक गंगाराम यादव ने अधिकारियों से तालाब की सफाई कराने की मांग किया जिससे छठ पूजा और मूर्तियों का विसर्जन निर्विघ्न सम्पन्न हो सके। प्रधान से लेकर बीडीओ तक सभी ने कहा तालाब दो ग्राम सभाओं मे है इसलिये इसकी सफाई संभव नही है। गांव के जागरूक लोगों ने गंगाराम यादव के आवाह्न पर खुद तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया। 
 
यहां लक्ष्मी जी की मूर्तियों का विसर्जन निकट था, इसलिये गांव वालों ने चदा लगाकर जेसीबी मंगवाई और समय से पहले तालाब साफ करवा दिया। हालांकि जलकुम्भी के बीच ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। अब धूर्तबाज प्रधान और अफसरों ने तालाब सफाई को सरकारी काम दिखाकर दस्तखत मुहर लगाकर झूठ को सच साबित कर दिया। इन धूर्तबाजों को कोई सजा नही मिलेगी उल्टे आवाज उठाने वाला ही निशाने पर होगा। फिलहाल ग्रामीणों को इस बात का इंतजार है कि झूठ पर मुहर लगाकर सच साबित करने वालों को सजा कब मिलेगी।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel