देव दीपावली पर 21 हजार दीपों से जगमग हुआ श्रवण धाम
श्रद्धा, संस्कृति और आस्था से प्रकाशमय हुआ श्रवण धाम का संगम तट
अंबेडकरनगर।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे सदस्य विधान परिषद हरिओम पाण्डेय एवं विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। दीप प्रज्ज्वलन से पूर्व सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं ने श्रवण क्षेत्र धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की और भगवान की आराधना के साथ देव दीपावली का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अकबरपुर प्रतीक्षा सिंह, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर नीतीश तिवारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, महन्त शिवबाबा धाम ओम प्रकाश गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन में स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स तथा स्थानीय जनसामान्य महिलाएं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे संपूर्ण श्रवण क्षेत्र दिव्य प्रकाश से नहाया हुआ प्रतीत हुआ। भक्ति और उत्सव के इस वातावरण में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर श्रवण धाम की पवित्र भूमि को आलोकित किया।

महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, लोककला और परंपराओं का सुंदर संगम देखने को मिला। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी की गई।

कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रवण क्षेत्र धाम महोत्सव न्यास के अध्यक्ष एवं संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. अनुपम पाण्डेय एवं उनकी टीम के सदस्य मधुकर पाण्डेय, विनोद मिश्रा, भाजपा नेता संगम पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, मंच संचालक की भूमिका में हरीश चतुर्वेदी, संस्कार भारती से जुड़े कार्यकर्ताओ व अन्य सदस्य गणों का विशेष योगदान रहा। भव्य दीपोत्सव के इस आयोजन ने न केवल श्रवण क्षेत्र धाम की धार्मिक गरिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया, बल्कि जिले के सांस्कृतिक जीवन में भी एक नई ऊर्जा का संचार किया।

Comment List