Viral Video: ‘दिलबर दिलबर’ गाने पर भाभी ने खूब लगाए ठुमके, ब्लैक साड़ी में धड़काया फैंस का दिल
Viral Video: आज हर तरफ सोशल मीडिया की दौर है। इसी के चलते आज के समय में कौन कब और कैसे वायरल हो जाए इस बारे में कहा नहीं जा सकता है। यह प्लेटफॉर्म अब हर उस व्यक्ति को आवाज दे रहा है जिसके अंदर कुछ अलग करने की चाह है। चाहे वो डांस हो, एक्टिंग, मिमिक्री या कोई और कला, बस थोड़ी क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास चाहिए, बाकी काम सोशल मीडिया कर देता है।
वीडियो में दिख रही महिला ने काले रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी पहन रखी है। जैसे ही बैकग्राउंड में फेमस बॉलीवुड गाना दिलबर-दिलबर बजता है, भाभी जी अपने शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स से ऐसा जादू बिखेरती हैं।
उनके हर स्टेप में आत्मविश्वास झलकता है और उनकी एनर्जी देखकर कोई भी हैरान रह जाए। उनके चेहरे के हावभाव इतने आकर्षक हैं कि लगता ही नहीं यह कोई साधारण वीडियो है बल्कि किसी प्रोफेशनल डांसर का परफॉर्मेंस हो।
यहां देखिए वीडियो
Read More IAS Success Story: लंदन में नौकरी छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी, पहले बनी IPS और फिर बनीं IAS अफसरhttps://twitter.com/Fun_and_Viral_/status/1813886650746806297?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1813886650746806297%7Ctwgr%5E0db3d8ddb85033772b0dd58b860299c6668f0228%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Ftrending%2Fviral-video-of-bhabhi-who-perform-dance-on-dilbar-dilbar-people-will-love-this-performance-3537293.html
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग इसे देखने के लिए टूट पड़े। कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ आ गए, लाइक्स और शेयर की बाढ़ आ गई। भाभी जी के इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आज के समय में सोशल मीडिया किसी भी आम इंसान को मंच दे सकता है।
यहां किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस, एजेंट या मैनेजर की जरूरत नहीं होती। अगर आपके अंदर कुछ नया, सच्चा और मनोरंजक है, तो लोग खुद आपको ढूंढ लेते हैं।

Comment List