Haryana: हरियाणा में पकड़ी राजस्थान की लुटेरी दुल्हन, ऐसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार

Haryana: हरियाणा में पकड़ी राजस्थान की लुटेरी दुल्हन, ऐसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में गुरुग्राम के सरस्वती इन्क्लेव में छिप कर रह रही राजस्थान की लुटेरी दुल्हन काजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, काजल गिरफ्तारी से बचने के लिए एक साल से ठिकाने बदल कर पुलिस को चकमा दे रही थी। यह अपने परिवार के साथ मिलकर शादी के नाम पर कुंवारों को ठगने का काम करती है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और टेक्नोलॉजी की मदद से राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस गुरुग्राम पहुंची। जहां गली नंबर दो के एक मकान से उसे अरेस्ट कर लिया। वह अंकित नाम के व्यक्ति के घर में किराए पर रहती थी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, काजल के पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। यह परिवार मूल रूप से जिला मथुरा के गोवर्धन का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जयपुर और सीकर समेत कई जिलों में फर्जी शादी कर ठगने के आरोप हैं। Haryana News

परिवार की ठगी का सच...

Read More हरियाणा के बस यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब हिसार से फतेहाबाद तक दौड़ेंगी AC इलेक्ट्रिक बसें, जानें कितना होगा किराया?

मिली जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर 2024 को सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाने में ताराचंद जाट ने शिकायत दर्ज कराई। ताराचंद ने बताया कि उनकी मुलाकात जयपुर में भगत सिंह नाम के व्यक्ति से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, भगत सिंह ने ताराचंद को उनके दो बेटों, भंवर लाल और शंकर लाल की शादी के लिए अपनी बेटियों काजल और तमन्ना से रिश्ता तय करने का प्रस्ताव दिया। भगत सिंह ने शादी की तैयारियों के नाम पर ताराचंद से 11 लाख रुपए ले लिए। Haryana News

Read More Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 80 हजार रुपये 

जानकारी के मुताबिक, यह राशि शादी के खर्च और अन्य तैयारियों के लिए बताई गई थी। ताराचंद ने भरोसा करके यह रकम दे दी। 21 मई 2024 को खाचरियावास के गोविंद अस्पताल के गेस्ट हाउस में भगत सिंह अपनी पत्नी सरोज, बेटे सूरज और दोनों बेटियों काजल और तमन्ना के साथ पहुंचा। वहां ताराचंद के दोनों बेटों के साथ धूमधाम से शादी कर दी। शादी के बाद दो दिन तक भगत सिंह का परिवार ताराचंद के साथ रहा। Haryana News

Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे दिन अचानक ये लोग बिना किसी को बताए दुल्हनों के गहने, नगदी और कपड़े लेकर गायब हो गए। ताराचंद और उनके परिवार के लिए यह एक बड़ा झटका था। जानकारी के मुताबिक, उन्हें न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि सामाजिक अपमान का भी सामना करना पड़ा। Haryana News

बनाया जाता था शिकार...

जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में काजल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसके पिता भगत सिंह ने ठगी का एक सुनियोजित नेटवर्क बनाया था। मिली जानकारी के अनुसार, अपनी दोनों लड़कियों को कुंवारा बताकर रिश्ता तलाशने का ढोंग किया जाता। लोगों को भरोसा ऐसे परिवार तलाश किए जाते, जहां युवकों की शादी नहीं हो रही और उनके पास धन की कमी नहीं होती। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी सक्रिय था। जानकारी के मुताबिक, काजल और तमन्ना को इस धंधे में मुख्य भूमिका दी गई थी, क्योंकि उनकी शादी के जरिए लोगों का भरोसा जीता जाता था। शादी के दो तीन दिन तो रस्मों रिवाज में निकाल देती थी। इस दौरान वे पति के साथ संबंध भी नहीं बनाती थी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, जांच अधिकारी पूरणमल ने बताया कि पुलिस को अंदेशा है कि इस गिरोह ने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा होगा। काजल से पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सहयोगियों और उनके नेटवर्क की तलाश कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह ने कितने लोगों को ठगा और कितनी राशि हड़पी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel