Haryana: 'मंत्री जी! सही इलाज न होने पर हुई मेरे पति की मौत..', पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

Haryana: 'मंत्री जी! सही इलाज न होने पर हुई मेरे पति की मौत..',  पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के अंबाला में पंचायत भवन के सभागार में हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक बुधवार शाम उस समय भावनात्मक हो उठी, जब लालकुर्ती निवासी सुषमा ने मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के सामने अपने पति की मौत का दर्द बयां किया। जानकारी के मुताबिक, आंसुओं से भरी आंखों और कांपती आवाज में उसने कहा- 'मंत्री जी, मेरे पति की मौत इनकी वजह से हुई... अब मैं अपने बच्चे का पेट कैसे भरूं।' Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, सुषमा ने बताया कि उसके पति विकास कुमार का पित्ते की पथरी का ऑपरेशन गलत तरीके से निजी अस्पताल में किया गया, जिसके बाद हालत बिगड़ती चली गई और उसे दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया, जहां उसमें कैंसर के लक्षण बढ़ते गए। जानकारी के मुताबिक, महिला ने कहा कि उसे तो यही नहीं बताया गया कि उसके पति को कैंसर है। इसीलिए उसे समय पर सही इलाज नहीं मिला। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, 'अगर डॉक्टरों ने सही समय पर बताया होता, तो मेरे पति की जान बच सकती थी।' सुषमा यहीं नहीं रुकी बोली कि उसे पता होता तो वह अपने पति को चंडीगढ़ ले जाती। यहां कैंसर पित्ते का ऑपरेशन ही न करवाती। सीएमओ ने जवाब में बताया कि मरीज का इलाज आयुष्मान कार्ड के तहत किया गया था और परिवार से कोई पैसा नहीं लिया गया। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री गंगवा ने मामले को गंभीर मानते हुए मेडिकल नेग्लिजेंसी बोर्ड से जांच कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी डॉक्टर या अस्पताल की लापरवाही पाई जाती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, साथ ही मंत्री ने सुषमा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहायता योजना के तहत आर्थिक मदद देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। Haryana News

Read More Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

जानकारी के मुताबिक, सुषमा ने बैठक में यह भी बताया कि उसके पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस पर मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को तुरंत कार्रवाई के आदेश देते हुए कहा कि पीड़िता को सुरक्षा और न्याय दोनों मिलना चाहिए।

Read More Haryana: हरियाणा में बड़ा हादसा, रोडवेज बस ने 6 छात्राओं को कुचला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel